15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kedarnath Yatra: इस दिन से शुरू हो रहा चार धाम यात्रा, हर दिन 13,000 यात्री कर सकेंगे दर्शन

उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि हर दिन अधिकतम 13,000 तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं.

Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा को देश में हिंदुओं द्वारा सबसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों में से एक माना जाता है. केदारनाथ तीर्थ उत्तराखंड में स्थित है और चार धाम बनाने वाले चार पवित्र मंदिरों में से एक है. केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री चार धाम बनाते हैं और इन चारों तीर्थों की तीर्थ यात्रा को चार धाम यात्रा के रूप में जाना जाता है. उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है और उम्मीद है कि हर दिन अधिकतम 13,000 तीर्थयात्री केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं.

केदारनाथ खुलने की तारीख और समय

चार धाम यात्रा 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ दिन से शुरू हो रही है. हालांकि, केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 25 अप्रैल 2023 को खुलेंगे. मंदिर के कपाट 25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर खुलने वाले हैं.

टोकन की सुविधा

रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने मंगलवार को एक प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि सरकार ने इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए 13,000 तीर्थयात्रियों की दैनिक सीमा निर्धारित की है और तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टोकन प्रणाली भी शुरू की गई है. दीक्षित और रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विशाखा अशोक भडाने ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. भडाने ने आगामी यात्रा की व्यवस्था की समीक्षा की. दीक्षित ने कहा कि मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या की दैनिक सीमा और टोकन प्रणाली की शुरुआत यात्रा के सुचारू संचालन के लिए की गई है.

Also Read: 1 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा 2023, रजिस्ट्रेशन तिथि और अन्य विवरण जानें
यात्रियों के लिए सुविधा

तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सकों और इतनी ही संख्या में फार्मासिस्ट की तैनाती के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. दीक्षित ने कहा कि इनमें तीन चिकित्सक और दो आर्थोपेडिक सर्जन होंगे. यात्रा के मार्ग में बारह चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. (भाषा इनपुट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें