Kedarnath helicopter bookings 2023: केदारनाथ धाम यात्रा से पहले करा लें हेलीकॉप्टर बुकिंग, ये है डायरेक्ट लिंक

Kedarnath helicopter bookings 2023: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस 8 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रही है. श्रद्धालु आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर पहले से बुक कर सकते हैं. यह पहली बार है जब IRCTC श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर बुकिंग की सुविधा दी जा रही है.

By Bimla Kumari | April 7, 2023 2:03 PM

Kedarnath helicopter bookings 2023: केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग सर्विस 8 अप्रैल यानी शनिवार से शुरू हो रही है. श्रद्धालु आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर पहले से बुक कर सकते हैं. यह पहली बार है जब IRCTC श्रद्धालुओं को केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग की सुविधा दी जा रही है. बताएं आपको कि इस साल केदारनाथ धाम का कपाट 25 अप्रैल 2023 से खुल रहा हैं.

कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया

राज्य के पर्यटन विभाग के अनुसार केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों की हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC ) को ऑनलाइन बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है. उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने मार्च में कहा था कि आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए कुल 6.34 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Also Read: IRCTC लाया अयोध्या, काठमांडू, प्रयागराज, वाराणसी के लिए टूर पैकेज, इस दिन से भारत-नेपाल आस्था यात्रा शुरू
केदारनाथ 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ 27 अप्रैल को खुलेगा

यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा कराता है. जिनमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री – हिमालय में उच्च स्थान पर स्थित है. हर साल लगभग छह महीने के लिए ऊंचाई वाले मंदिर बंद रहते हैं, जबकि गर्मियों में (अप्रैल या मई) खुलते हैं और सर्दियों की शुरुआत (अक्टूबर या नवंबर) के साथ ही बंद हो जाते हैं. बताएं आपको कि चारधाम यात्रा 22 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी. साथ ही केदारनाथ 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ 27 अप्रैल को खुलेगा.

केदारनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर यात्रा

केदारनाथ धाम यात्रा 2023 के लिए हेलीकाप्टर सेवाएं आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in के माध्यम से बुक की जाएंगी. तीर्थयात्रियों को श्री केदारनाथ धाम के पवित्र तीर्थस्थल पर जाने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड की वेबसाइट registerandtouristcare.uk.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है.

केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा का किराया जानिये

हेलीकॉप्टर सेवा का गुप्तकाशी से केदारनाथ तक 3870 रुपये किराया है. अगर आप गुप्तकाशी से आना जाना करते हैं तो 7740 रुपये देने होंगे. इसी तरह फाटा से केदारनाथ तक का एक तरफ का किराया 2750 रुपये देनें होंगे और दोनों तरफ के लिए 5500 रुपये लगेगा . सिरसा से केदारनाथ तक का किराया 2749 रुपये और दोनों तरफ का कुल 5498 रुपये किराया है.

Next Article

Exit mobile version