Loading election data...

Dhanteras 2022: झाड़ू खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Dhanteras 2022: दिवाली से पहले धनतेस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर 202 को मनाई जाएगी. इस दिन सभी लोग अपने घर में सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं. इसके अलावा भी कई चीजें है जो धनतेरस के दिन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है.

By Bimla Kumari | October 22, 2022 10:48 AM
an image

Dhanteras 2022: दिवाली से पहले धनतेस मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 22 और 23 अक्टूबर 202 को मनाई जाएगी. इस दिन सभी लोग अपने घर में सोना-चांदी और बर्तन खरीदते हैं. इसके अलावा भी कई चीजें है जो धनतेरस के दिन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. खासकर लोग धनतेरस पर झाड़ू खरीदते हैं, लेकिन झाड़ू खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है. ऐसे में आर मां लक्ष्मी को झाड़ू के इस टोटके से करें प्रसन्न

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना माना जाता है शुभ

धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए बहुत शुभ है. सोना, चांदी और पीतल के बर्तन खरीदने के साथ ही इस दिन घर में नई झाड़ू खरीदकर लानी चाहिए. शास्त्रों में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. अगर कोई आर्थिक तंगी से परेशान है तो धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदें. माना जाता है कि झाड़ू से नेगेटिव पावर दूर भागती है और घर में पॉजिटिव पावर आता है. झाड़ू को घर में सुख समृद्धि का कारक भी माना जाता है.

पुरानी झाड़ू का क्या करें?

माना जाता है कि पुरानी झाड़ू को धनतेरस के बाद घर के किसी भी काम में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. धनतेरस पर आधी रात के बाद इसे घर से बाहर निकाल दें या फिर आप इसे दिवाली की रात भी घर से बाहर निकाल सकते हैं. इसके अलावा, नई झाड़ू लाने के बाद उसमें एक सफेद रंग का धागा बांध दें. इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी और घर की आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी.

धनतेरस पर करें झाड़ू के ये उपाय

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार झाड़ू का संबंध मां लक्ष्मी से हैं. इसलिए लोग धनतेरस की दिन झाड़ू खरीदते हैं. इस दिन झाड़ू दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन संबधी दिक्कतों को दूर होती है. माना जाता है कि झाड़ू को किसी मंदिर में चुपचाप रखकर आ जाएं. ऐसा करने से हर तरह के आर्थिक संकट दूर होते हैं.

  • धनतेरस के दिन झाड़ू जरूर खरीदनी चाहिए और पूरे घर में नई झाड़ू से घर सफाई करके झाड़ू को ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां किसी की नजर न पड़े. ऐसा करने से घर में लक्ष्मी जी का आगमन होता है.

  • धनतेरस के दिन नई झाड़ू लाने के बाद पुरानी झाड़ू को तुरंत ना फेकें. धनतेरस के दिन शाम में पुरानी झाड़ू की पूजा करें. इसके बाद नई झाड़ू की भी पूजा करें और घर में सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें.

  • पुरानी झाड़ू को कभी भी बिस्तर के नीचे या फिर किचन में ने रखें. पुरानी झाड़ू में काला धागा बांधकर किसी ऐसी जगह रख दें जहां लोगों की नजर ना जाए. इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करेगी.

  • झाड़ू को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है, इसलिए इसे कभी भी पटकना या फेंकना नहीं चाहिए. झाड़ू का अनादर करना मतलब धन की देवी मां लक्ष्मी का अनादर करना जैसा है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती है.

Exit mobile version