केरल के दो जिलों में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी.
Kerala Rain | pti
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थिति से निपटने के लिए राज्य को मदद की पेशकश की है.
Kerala Rain | pti
कोट्टायम से 13 और इडुक्की से नौ शव बरामद हुए.
kerala flood | pti
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि कोट्टायम के मुंडकायम में कल भारी बारिश के बाद एक नदी के तेज बहाव में एक घर बह गया. घर धीरे-धीरे कटाव के कारण झुकता गया और अंत में नदी में समा गया.
kerala rain news | pti
इधर देश के अन्य राज्यों में भी बारिश से हालात खराब हो चले हैं. उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.
kerala weather | pti
दिल्ली NCR में आज भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इस बाबत अलर्ट जारी किया गया है.
kerala flood video | pti
मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तरी तेलंगाना के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने एवं बंगाल की खाड़ी से तेज दक्षिण-पूर्वी हवा चलने के कारण पश्चिम बंगाल में 20 अक्टूबर तक भारी वर्षा होने के आसार हैं.
kerala rain video | pti
केरल से बारिश की भयावह तस्वीरें सामने आ रहीं हैं. वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मकान नदी में समाता नजर आ रहा है.
kerala rain photo | pti