19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kesar Kaju Shake Recipe: केसर काजू शेक कर देगा आपके माइंड को रीलैक्स, जानें ये आसान रेसपी

केसर काजू शेक एक अद्भुत ड्रिंक है जो ना केवल आपके दिमाग को रिलैक्स करता है, बल्कि आपके शरीर को भी तरोताजा करता है. इसका मलाईदार स्वाद और स्फूर्तिदायक गुण आपको हर घूंट में आनंद देंगे.आज ही इसे बनाएं और गर्मियों का मज़ा लें!

Kesar Kaju Shake Recipe: गर्मियों की तपती दोपहर हो या एक थकान भरी शाम, एक ताजगी भरी ड्रिंक आपके मूड को रिफ्रेश कर सकती है. अगर आप एक ऐसी ड्रिंक की तलाश में हैं जो न सिर्फ आपके शरीर को तरोताजा करे, बल्कि आपके माइंड को भी रिलैक्स करे, तो केसर काजू शेक (Kesar Kaju Shake) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.

Kesar Kaju Shake: केसर और काजू के फायदे

केसर, जिसे ‘सैफ्रॉन’ भी कहा जाता है, एक प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट है जो तनाव को कम करता है और माइंड को शांत करता है. इसके साथ ही, यह त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है. वहीं, काजू प्रोटीन, फाइबर, और हेल्दी फैट्स से भरपूर होता है, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और दिमाग को एक्टिव रखता है.

Kesar Kaju Shake 1
Kesar kaju shake recipe : केसर काजू शेक कर देगा आपके माइंड को रीलैक्स, जानें ये आसान रेसपी

Kesar Kaju Shake: केसर काजू शेक की सामग्री

  •  10-12 काजू
  •  1/2 चम्मच केसर
  •  2 कप ठंडा दूध
  •  23 चम्मच शक्कर (स्वादानुसार)
  •  1/4 चम्मच इलायची पाउडर
  •  बर्फ के टुकड़े (इच्छानुसार)
  •  1 चम्मच बादाम और पिस्ता (गार्निशिंग के लिए)

Also Read:Guava Juice Recipe: ताजगी और सेहत से भरपूर होता है अमरूद का जूस

 Kesar Kaju Shake:बनाने की विधि

1. केसर भिगोएं: बसे पहले 23 चम्मच गर्म दूध में केसर डालकर उसे 1015 मिनट के लिए भिगो दें. इससे केसर का रंग और स्वाद अच्छे से निकल आएगा.

2. काजू को पीसें: काजू को थोड़े से पानी या दूध के साथ पीसकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें.

3. शेक तैयार करें: एक मिक्सर में ठंडा दूध, काजू का पेस्ट, शक्कर, और भिगोया हुआ केसर डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें.

4. इलायची का तड़का: तैयार शेक में इलायची पाउडर डालकर उसे एक बार फिर से मिक्स करें.

5. सर्व करें: शेक को एक ग्लास में डालें, बर्फ के टुकड़े डालें और ऊपर से बादाम और पिस्ता से सजाएं.

Also Read: Green Apple Juice: सेहत के लिए वरदान है ये जूस नोट करें इसकी आसान रेसिपी

 Kesar Kaju Shake: क्यों है यह शेक खास?

केसर काजू शेक न सिर्फ स्वाद में लाजवाब है, बल्कि इसे पीने से आपको ठंडक का एहसास भी मिलेगा. केसर का शांतिदायक प्रभाव तनाव को कम करता है, जबकि काजू की ऊर्जा देने वाली प्रॉपर्टीज आपको दिनभर एक्टिव रखती हैं. यह शेक आपके माइंड और बॉडी को सही संतुलन में रखता है, जिससे आप खुद को तरोताजा और रिलैक्स महसूस करेंगे.

तो अगर आप एक ऐसी ड्रिंक की तलाश में हैं जो आपकी थकान को पल भर में दूर कर दे, तो इस केसर काजू शेक को जरूर ट्राई करें.

Also Read: Bengali Sandesh Sweet: इस मिठाई के स्वाद ने जीता है सभी बंगालीयों संदेश बनाना है बेहद आसान

Also Read:Mixed Fruit Kheer Recipe: कन्या भोजन के लिए बनाए बच्चों मिक्स फ्रूट खीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें