24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किस Sapne Ka Matlab क्या होता है, सपने में दिखा मंदिर, दूध, तेज वर्षा या गड़ा धन तो इन शुभ-अशुभ घटनाओं का हो सकता है संकेत

Swapan Shastra, Sapne Me Nahate Huye Dekhna, Dudh Pina Dekhna, Shivling Dekhna, Tej Barish, Sapne Ka Matlab: रात में स्वप्न देखने के बाद आप इसे कई बार भूल जाते हैं तो कई बार बेचैन भी हो जाते हैं. वहीं, कई बार आपको अपने सपने पर हंसी भी आती होगी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना महत्व होता है. ये आपको भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से सपने आपको धन देने का संकेत देते हैं.

Swapan Shastra, Sapne Me Nahate Huye Dekhna, Dudh Pina Dekhna, Shivling Dekhna, Tej Barish, Sapne Ka Matlab: रात में स्वप्न देखने के बाद आप इसे कई बार भूल जाते हैं तो कई बार बेचैन भी हो जाते हैं. वहीं, कई बार आपको अपने सपने पर हंसी भी आती होगी. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर सपने का अपना महत्व होता है. ये आपको भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं. तो आइए जानते हैं कौन से सपने आपको धन देने का संकेत देते हैं.

सपने में दिखा गड़ा धन का क्या है मतलब (Sapne Me Gada Dhan Milna): स्वप्न में यदि आपको गड़ा धन दिखे तो समझ जाइए कि भविष्य में आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है.

सपने में शिव मंदिर दिखने का क्या है मतलब (Sapne Me Shiv Mandir Dekhna): यदि आपको सपने में भगवान शिव का मंदिर दिख जाए, इंद्रधनुष या सूर्य भगवान अपने रथ के साथ दिखे तो समझ जाएं कि आप पर जल्द ही धन वर्षा होने वाली है. अर्थात कहीं से आपको आक्समिक धन लाभ होने की संभावना है.

सपने में दिखे तेज वर्षा का क्या है अर्थ (Sapne Me Tej Barish Hona): यदि आपको स्वप्न में घनघोर वर्षा होते दिखे तो इसके कुछ शुभ तो कुछ बुरे संकेत भी मिलते है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो व्यापक वर्षा से आपको व्यापार में लाभ हो सकता है. साथ ही साथ घर में क्लेश और आपसी विवाद होने की संभावना होती है.

दही, चावल या दूध पीते देखा तो इसका क्या है अर्थ (Sapne Me Dudh Pina Dekhna): सपने में दही, चावल, दूध खाते या पीते देखना काफी शुभ माना गया है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो इससे धन के आगमन का योग होता है.

स्नान के सपने का क्या है अर्थ (Sapne Me Nahate Huye Dekhna): यदि आप सपने में स्नान करते देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का योग होता है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो यह यात्रा का योग बनाता है. जो धन प्राप्ति का माध्यम होता है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें