28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Kiss Day 2022: प्रेमी जोड़ों के लिए बेहद खास है किस डे, जानें इसका इतिहास

Happy Kiss Day 2022: 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है यानी प्यार करने वालों का दिन लेकिन 7 फरवरी से ही रोज डे, चॉकलेट डे मनाना शुरू हो जाता है. इस बार किस डे 13 फरवरी को है तो जाहिर सी बात है नौजवान खासा उत्साह में होंगे.

Happy Kiss Day 2022: वैलेंटाइन वीक का छठा दिन किस डे होता है. इस दिन नए प्रेमी पूरी जिंदगी साथ रहने के अपने पहले चुंबन का अहसास करते हैं.किस-डे को मनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस दिन अपने साथी से प्यार जताने का एक बेहद ही खूबसूरत दिन होता है. किसी भी प्रेमी जोड़े के दिल से निकली एक ऐसी भावना होती है, जिसे शब्दों में उल्लेख नहीं किया जा सकता है.

Kiss Day 2022: किस डे कब है 2022 में

फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है.14 फरवरी को वेलेंटाइन डे है यानी प्यार करने वालों का दिन लेकिन 7 फरवरी से ही रोज डे, चॉकलेट डे मनाना शुरू हो जाता है. वैलेंटाइन वीक लिस्ट सेलिब्रेट कर रहे लोगों के लिए किस डे काफी स्पेशल दिन होता हैं. इस बार किस डे 13 फरवरी को है तो जाहिर सी बात है नौजवान खासा उत्साह में होंगे.

किस डे वैलेंटाइन वीक में सबसे अधिक प्रचलित है. यू तो ये पश्चिमी सभ्यता का भाग है पर इसका प्रचलन अब भारत में भी होने लगा हैं। हमारे दोस्तों, हमारे पालतू जानवरों, भाई-बहनों, माता-पिता या हमारे सहयोगियों को प्यार जताने के लिए होंठों पर या गाल पर किस किया जाता है. यह करीबी संबंध या एक की मुहर को प्रदर्शित करता है.

Kiss Day 2022: किस-डे का इतिहास

किस-डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है। वैसे तो अपने चाहने वालों को कोई भी इंसान किस करते रहता है. लेकिन, जब इसके इतिहास पर नज़र डालते हैं तो मालूम चलता है कि इसका प्रचालन लगभग 6 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी में फ़्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था तो लोग एक-दूसरे को किस करके प्यार जताते थे। धीरे-धीरे ये प्रचालन काफी चला और बाद में इसे किस-डे माना जाने लगा.

Kiss Day 2022: हेल्थ के लिए फायदेमंद है किस

“किस” ना सिर्फ आपके प्यार और फीलिंग्स का इजहार कराता है. बल्कि आपको जानकर हैरानी होगी कि एक किस आपके हेल्थ से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में भी मददगार होता है. यहीं नहीं, किस हार्ट की बीमारियों को भी दूर करता है. वैज्ञानिक रिपोर्ट्स बताती है कि किस करने से ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ता है और इससे हमारी बॉडी में नेचुरली कूल रखने वाला हार्मोन एंडोर्फिन बढ़ जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें