Kiss Day 2022: कल मनाया जाएगा किस डे, शरीर के इन अंगों पर किया गया किस छोड़ता है ये मैसेज

Kiss Day 2022: किस-डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. वैसे तो अपने चाहने वालों को कोई भी इंसान किस करते रहता है. किस- डे. चुंबन, प्रेम की सबसे प्यारी अभिव्यक्तियों में से एक है. प्रेमी अपने प्रेम को एक- दूजे को चूम कर जाहिर करते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 3:59 PM

Kiss Day 2022: वैलेंटाइन- डे निकट आ चुका है और वैलेंटाइन वीक में वैलेंटाइन- डे के पहले जो आखिरी दिन मनाया जाता है, वो है किस- डे. चुंबन, प्रेम की सबसे प्यारी अभिव्यक्तियों में से एक है. प्रेमी अपने प्रेम को एक- दूजे को चूम कर जाहिर करते हैं. आज हम शरीर के अलग-अलग अंगों पर किस करने का मतलब समझाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद शायद आपको अहसास होगा कि आखिर आप या कोई दूसरा क्यों उस जगह पर किस कर रहा है.

किस-डे का इतिहास

किस-डे का इतिहास बेहद ही दिलचस्प है. वैसे तो अपने चाहने वालों को कोई भी इंसान किस करते रहता है. लेकिन, जब इसके इतिहास पर नज़र डालते हैं तो मालूम चलता है कि इसका प्रचालन लगभग 6 वीं शताब्दी के आसपास हुआ था. कहा जाता है कि 6 वीं शताब्दी में फ़्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था तो लोग एक-दूसरे को किस करके प्यार जताते थे. धीरे-धीरे ये प्रचालन काफी चला और बाद में इसे किस-डे माना जाने लगा.

गाल पर किस करने से क्या होता है?

गाल पर किस स्नेह को दिखता है, ये सहयोग और आकर्षण को भी दिखता है, ये एक प्रकार की पूर्णता को भी दिखाता हैं.ये अहसास करता है कि आप अपने पार्टनर के लिए एक आकर्षण और प्यार का केंद्र हो.

होठों पर किस करने के क्या फायदे हैं

होठों पर किस का मतलब ये प्यार में जुनून और दीवानगी को दिखाता हैं

माथे पर किस करने का मतलब

माथे पर किस पार्टनर के प्रति सम्मान भावना को दिखाता हैं

हाथों पर किस करने का मतलब

ये किसी व्यक्ति को पसंद करने पर उसके हाथों को किस किया जाता है। इसके अलावा ये विश्वास का प्रतीक भी हैं

कानों पर किस

ये सेक्सुअल इंटेशन को जताता है. हालांकि इसका प्रभाव किस करने के इरादों पर निर्भर करता हैं

Next Article

Exit mobile version