19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pokhara Tour: नेपाल के पोखरा को घूमने का मना रहे हैं मन तो जरूर एक्सप्लोर करें ये डेस्टिनेशंस

Pokhara Tour: नेपाल में पोखरा एक ऐसी जगह है, जो देश की संस्कृति और प्रकृति की समृद्धि को साफ़ तरीके से दिखाता है. हिमालय पर्वत के पहाड़ो पर स्थित पोखरा पोखरा नेपाल में बहुत ही सुंदर जगह है. यहाँ आकर विस्मरणीय सफर की नींव रखी जा सकती है. आइए चलते है पोखरा नेपाल दर्शनीय स्थल की सैर पर:

Pokhara Tour:  ‘पोखरा’ नेपाल की एक ऐसी जगह हैं, जहां पर्यटन स्थल काफी अधिक मात्रा में है. यहां इस जगह पर पहाड़, झील, मंदिर, बाजार आदि घूमने लायक सभी उम्र के लोगों के लिए पर्यटक स्थल हैं. पोखरा नेपाल देश की एक महानगरपालिका है, इसे पर्यटक राजधानी भी कहा जाता है. नेपाल का यह दर्शनीय स्थल अपने अंदर कुछ ज्यादा ही प्रकृतिक सौंदर्य को समेटे हुए हैं. पोखरा एक ऐसी जगह है, जो देश की संस्कृति और प्रकृति की समृद्धि को साफ़ तरीके से दिखाता है. हिमालय पर्वत के पहाड़ो पर स्थित पोखरा पोखरा नेपाल में बहुत ही सुंदर जगह है. यहाँ आकर विस्मरणीय सफर की नींव रखी जा सकती है. आइए चलते है पोखरा नेपाल दर्शनीय स्थल की सैर पर:

फेवा झील

यह नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है. इसकी खास बात यह है कि इसके पारदर्शी जल में अन्नपूर्णा व धौलागिरी पर्वत श्रृंख्लाओं का प्रतिबिंब साफ झलकता है. आस-पास लगे पेड़-पौधे भी इस स्वच्छ जल में लहराते हुए दिखते है. नज़ारा इतना अद्भुत की आप बिना पलकें झपकाएँ घंटों तक बस इस झील के पानी को देख सकते है. आपको किसी साथी की भी ज़रूरत महसूस नहीं होगी. यहाँ बैठकर दुनिया के सबसे मनोरम सूर्यास्त के आप गवाह बन सकते है. ऐसा सौंदर्य जिसकी तुलना न की जा सके.

पुराना बाजार पोखरा नेपाल

यह रहस्यमय गलियों से बना हुआ एक ऐसा बाजार है जो अपने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस ओल्ड बाजार में आपको स्थानीय हस्तशिल्प, लटके मोतियों की माला और सांस्कृतिक पोशाक ध्यान आकर्षित करेंगे. इस बाजार में आप फल, सब्जियों, पीतल, तांबा और कांस्य से बने कुछ शानदार सामान खरीद सकते हैं. ओल्ड बाजार की सैर के समय आप कुछ मंदिरों में भी जा सकते हैं जो आपकी यात्रा को बहुत खास बना देगा.

ताल बाराही मंदिर पोखरा नेपाल

जब भी आप नेपाल की यात्रा के लिए जाते हैं तो आपको ताल बाराही मंदिर जरुर देखने जाना चाहिए. यह मंदिर नेपाल के कास्की जिले में स्थित एक झील मंदिर है. यह मंदिर हिंदू धर्म की देवी दुर्गा को समर्पित है. यह ख़ास मंदिर पोखरा झील में एक छोटे द्वीप पर स्थित है. ताल बाराही मंदिर नेपाली-हिंदू आध्यात्मिकता का एक बड़ा स्रोत है. 18 वीं शताब्दी में बना ये हिंदू मंदिर चारो तरफ से झीलों से घिरा हुआ है, जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. यह जगह सिर्फ धार्मिक लोगो के लिए ही नहीं बल्कि हर पर्यटक के लिए बहुत अच्छी है. यह मंदिर फेवा झील पर बहुत ही खूबसूरती के साथ स्थित है. यहाँ जाने के बाद आप कुछ खास सुंदर नजारे देख सकते हैं, जिसको देखकर आपको पता चलेगा कि नेपाल के पास कितना कुछ है. इस मंदिर में जाने वाले लोगो द्वारा देवताओं की धार्मिक रूप पूजा की जाती है.

अन्नपूर्णा सर्किट

अन्नपूर्णा पर्वत श्रृंख्ला में यह हिमालय ट्रैक का सबसे मशहूर स्थान है जो ट्रैकर व पर्वतारोहियों का मुख्य केंद्र है. पर्वत की ऊँचाई छूने के एक अलग ही अनोखा-सा अनुभव होता है. उसी अनुभव को पर्यटक यहाँ जीने आते है. नेपाल पोखरा सिटी आपको इस स्थान के ज़रिए उस जगह पहुँचा देगी जहाँ से आप पूरे शहर व उसके आस-पास के संपूर्ण दृश्यों को अपनी आँखों में भर सकते हैं. अपने साथ कैमरा लेकर जाए और अधिक-से-अधिक तस्वीरों को बटोरकर अपने साथ लेकर आए. ताकि आपकी ये स्मृति विस्मरणीय बन जाए.

 शांति स्तूप

इसे पीस पगोड़ा के नाम से भी जाना जाता है. यह अनाडू पर्वत पर स्थित है जहाँ से आप फेवा झील को भी देख पाऐंगे. हर तरफ पहाड़-ही-पहाड़ व उनके बीच बसा यह स्तूप अपने अस्तित्व का एहसास करवाता है. पोखरा दर्शनीय स्थल में यह बहुत प्रसिद्ध है. यहाँ आकर इस शोभित स्थान को छोड़ देना आपकी बहुत बड़ी भूल होगी.

इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम पोखरा नेपाल

यह इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम एक ऐसा म्यूजियम है, जहां आपको अलग-अलग तरह के अनोखी कलाकृति, उपकरण, तस्वीरें, और कहानियां पढ़ने एवं देखने को मिल जाएंगी, जिन्हें आप देखकर कुछ अलग तरह के ही फीलिंग को महसूस करेंगे. यहां इस म्यूजियम में अक्सर वही लोग जाते हैं, जिन्हें कुछ अलग करना, देखना एवं करने वालों के बारे में जानने का इंटरेस्ट होता है. यह म्यूजियम आपको वहां के लोगों एवं ऊंची-ऊंची चोटियों के बारे में परिचित करवाते हैं. अगर सिंपल भाषा में बोला जाए तो यह म्यूजियम मुख्य रूप से पर्वतरोही के क्षेत्र में बनाए गए एवं तोड़े गए नए-नए रिकॉर्ड को दर्शाने के लिए स्थापित किया गया है.

बेगनास झील पोखरा नेपाल

बेगनास झील नेपाल के कास्की जिले में एक शांत ताजे पानी की झील जो मौसम के आधार पर रंग बदलती है. इस झील की गहराई 10 मीटर की तक है और यह झील पोखरा घाटी में आठ झीलों में से दूसरी सबसे बड़ी झील है. इस झील में आपको ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिलेगी. यह झील सिंचाई और मत्स्य पालन में मदद करती है. इस झील पर 1988 में बांध बनाया गया था, जो मौसम के हिसाब से सिंचाई के लिए उपयोग में लिया जाता है. यहाँ बड़ी जनसंख्या ने इस दलदली जगह को खेती की भूमि में बदलने पर मजबूर कर दिया. इस झील पर आप तैरना, बोटिंग करना, मछली पकड़ना जैसे कुछ खास काम कर सकते हैं. यह जगह हरे-भरे पहाडो से घिरी हुई है जो देखने में बेहद खुबसूरत लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें