How to Detox Skin In Summer: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए गर्मी में स्किन को कैसे करें डिटॉक्स?

How to Detox Skin In Summer: गर्मी में स्किन को डिटॉक्स कैसे करें.आज हम इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट से जानेंगे...

By Shweta Pandey | May 15, 2024 5:48 PM
an image

How to Detox Skin In Summer: गर्मी के दिनो में स्किन को डिटॉक्स रखना बेहद जरूरी होता है. क्योंकि धूप, गर्मी और पसीने के कारण स्किन संबंधी कई सारी समस्याएं होने लगती हैं. चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं स्किन को डिटॉक्स कैसे करें..

खूब पानी पिएं

स्किन को डिटॉक्स करना है तो रोजाना खूब पानी पिएं. क्योंकि गर्मी के दिनों में पानी के कारण स्किन पर कई सारी समस्याएं होने लगती हैं.ऐसे में कोशिश करें कि दिनभर में कम से कम 3 लीटर पानी पी लें.

स्‍क्रब करें

स्किन कोड‍िटॉक्‍स करना है तो स्‍क्रब करना जरूरी है. क्योंकि इससे डेड स्‍क‍िन सेल्‍स बाहर निलक जाते हैं. आप चाहे तो स्क्रब तरबूज या फिर खीरा से भी कर सकते हैं. इसके लिए खीरा का काट लें और फ्रिज में थोड़ी देर के लिए रख दें. इसके बाद इससे अपने फेस पर धीरे-धीरे मसाज करें.

फेस मास्‍क लगाएं

चेहरे को ड‍िटॉक्‍स करना है तो फेस मास्‍क लगाएं. इसके लिए एक चम्मच मुल्‍तानी मि‍ट्टी, चंदन, एलोवेरा और हल्‍दी को मिला लें और फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं. कम से कम इसे 15 मिनट तक अपने फेस पर रखें और फिर ठंडा पानी से चेहरा धो लें.

ग्रनी टी ऑयल से मालिश करें

चेहरे को ड‍िटॉक्‍स करना है तो ग्रीन टी ऑयल से मालिश करें. चेहरे पर ऑयल की ड्रॉप्‍स डालें और इसे अपने हल्‍के हाथ से चेहरे की माल‍िश करें.

चावल से स्किन की मालिश करें

चेहरा को डिटॉक्स करना है तो चावल को पीस लें और इसका पेस्ट बना लें. फिर इसमें हल्का सा शहद मिला लें और धीरे-धीरे अपने स्किन पर लगाकर मालिश करें. इससे आपका चेहरा डिटॉक्स तो होगा ही साथ ही इससे आपकी स्किन ग्लो भी करेगा.

Also Read: चावल का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए

बर्फ से स्किन को साफ करें

रात में सोने से पहले स्किन को बर्फ से साफ करें. इससे आपका चेहरा डिटॉक्स तो होगा ही साथ ही मुलायम रहेगा. यह गर्मी के दिनों के लिए सबसे अच्छा स्किन टिप्स है.

Also Read: आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका, यहां जानें

Exit mobile version