Chia Seeds For Face: ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए चिया सीड्स का फेस पैक कैसे बनाएं

Chia Seeds For Face: ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से चलिए जानते हैं चिया सीड्स का फेस पैक कैसे बनाएं. इसे चेहरे पर लगाने के फायदे...

By Shweta Pandey | May 9, 2024 7:29 PM
an image

Chia Seeds For Face: गर्मी में लोगों को अपने स्किन पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में बर्न और टैनिंग की समस्या सबसे अधिक होती है. इसलिए आप चाहे तो अपने स्किन पर चिया सीड्स का फेस पर लगा सकते हैं. चलिए ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानते हैं कि चिया सीड्स का फेस पैक कैसे बनाएं.

सामग्री

एक चम्मच चिया सीड्स, एक चम्मच शहद, एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच चावल का आटा.

चिया सीड्स फेस पैक बनाने की विधि

एक बर्तन में पानी लें और उसमें चिया सीड्स डालकर भिगो दें. थोड़ी देर में उसका पेस्ट बना लें और उसमें शहद, गुलाबजल, चावल का आटा मिला लें और फिर अपने फेस पर लगाएं. इस फेस पैके से चेहरे की स्क्रबिंग करें. यह फेस पैक आपके फेस को मुलायम रखेगा.

चिया सीड्स लगाने के फायदे

झुर्रियां करें कम

अगर आप झुर्रियों को कम करना चाहते हैं तो चिया सीड्स अपने फेस पर लगाएं. इससे न सिर्फ झुर्रियां, दाग-धब्बे और त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं कम होंगी. इसे लगाने से आपका फेस ग्लो करेगा.

Also Read: गर्मियों के मौसम में अपनी आंखों की सेहत का रखें खास ख्याल

Also Read: धूप में निकल रही हैं तो ये एडवाइस मान लीजिए-त्वचा की चमकार नहीं होगी बेकार

स्किन को मॉइश्चराइज करें

जिन लोगों को ड्राई स्किन की दिक्कत है, वे लोग चिया सीड्स का फेस पैक लगा सकते हैं. यह फेस पैक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में काम करता है साथ ही यह आपके फेस को मुलायम रखेगा.

टैनिंग हटाएं

भीषण गर्मी में टैनिंग की समस्या सबसे अधिक होती है. अगर आप भी टैनिंग से निजात चाहते हैं तो चिया सीड्स फेस पैक लगा सकते हैं. इससे टैनिंग को दूर किया जा सकता है.

Also Read: टैनिंग से चेहरा पड़ गया काला? आसानी से घर पर तैयार करें ये फेस पैक

Exit mobile version