22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

How To: इस होममेड फेस पैक्स से रोके पिंपल्स को, स्किन एक्सपर्ट्स से जानें

Pimple Home Remedies: पिंपल्स कभी भी किसी को हो सकता है. हालांकि सबसे अधिक पिंपल्ल 10 साल के बच्चों के चेहरे पर दिखता है. स्किन एक्सपर्ट्स ब्यूटीशियन अनुराग जी से जानेंगे कि कैसे आप पिंपल्स से निजात पा सकते हैं.

Pimple Home Remedies: पिंपल्स को लेकर लगभग हर कोई परेशान हैं. दरअसल पिंपल्स सबसे अधिक 10 साल से लेकर 26 साल की उम्र में ही होता है. इसके कारण कई बार लोगों को असहजता महसूस होती है. हालांकि पिंपल्स से निजात पाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. इसके बावजूद भी यह खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है. आज हम इस आर्टिकल में स्किन एक्सपर्ट्स ब्यूटीशियन अनुराग जी से जानेंगे कि कैसे आप पिंपल्स से निजात पा सकते हैं.

पिंपल्स से कैसे निजात पाया जाए?

पिंपल्स कई कारणों से होते हैं. कई बार सिर में डैंड्रफ, पेट की समस्या और फास्ट फूड के कारण भी पिंपल्स की परेशानी हो सकती है. ऐसे में लोगों को अपने खानपान पर भी खास ध्यान रखना चाहिए. ऐसे में अगर आपको भी गर्मी में पिंपल्स से निजात चाहिए तो नीम के पत्तों को पहले अच्छी तरह से सूखा लें और उसका पाउडर बना लें. फिर उसे मुलतानी मिट्टी में डालकर अपने चेहरे पर लगाएं. यह पैक पिंपल्स को आगे बढ़ने नहीं देता है.

नीम का पानी

चेहरे पर पिंपल्स से छुटकारा चाहिए तो नीम के पत्तों को अच्छी तरह से उबाल लें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें. जब नीम का पानी नार्मल हो जाएं तो उससे अपने चेहरे को धो लें. नीम के पीनी से चेहरा धोने से भी पिंपल्स खत्म हो जाते हैं.

Also Read: गर्मियों में ऑयली स्किन की है समस्या, ये हैं आप के लिए कुछ आसान उपाय

अधिक से अधिक पानी पीएं

चेहरा पर अगर पिंपल्स है तो ऐसे लोगों को सुबह से लेकर शाम तक कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. इसके अलावा अपने पेट को साफ रखिए. साथ ही जंक फूड खाने से भी बचें. अधिक से अधिक फल का सेवन करें. ताकि पिंपल्स को रोका जा सकें.

लौंग का पेस्ट

पिंपल्स से निजात चाहिए तो लौंग का पेस्ट भी अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. इसके लिए आपको कुछ लौंग को पहले पानी में भिगोकर रखना होगा. इसके बाद लौंग को सिलवटें पर ही घिस लें और उसके पेस्ट को सिर्फ पिंपल्स पर ही लगाएं. ऐसा करने से पिंपल्स जल्दी सुखता और जड़ से खत्म होता है.

Also Read: गर्मियों में चेहरे से टैनिंग कैसे हटाएं, जानिए एक्सपर्ट्स से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें