19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्दन की बनावट से जान लें कैसा है व्यक्ति का नेचर, यहां जानें अपनी पर्सनालिटी के बारे में

Neck Shape Personality test know in hindi,Personality Traits: शरीर के हाव भाव के साथ ही शरीर के अंगों की बनावट से भी व्यक्ति के बारे में काफी जानकारी मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी व्यक्ति की गर्दन की लंबाई, मोटाई या यूं कहें आकार से न सिर्फ उसके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं.

Neck Shape Personality test know in hindi,Personality Traits: आपका बॉडी लैंग्वेज आपके बारे में काफी कुछ बता सकता है. आपके चलने के ढंग से लेकर आपके आंखों का रंग  आपके व्यक्तित्व की जानकारी देता है. जिस तरह भारत के प्राचीन शास्त्रों में भी शरीर के हाव भाव के साथ ही शरीर के अंगों की बनावट से भी व्यक्ति के बारे में काफी जानकारी मिलती है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप किसी व्यक्ति की गर्दन की लंबाई, मोटाई या यूं कहें आकार से न सिर्फ उसके व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं.

Also Read: आपके होठों में छुपा है व्यक्तित्व का राज, यहां से जानें कैसा है स्वभाव और पर्सनालिटी
सीधी गर्दन

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की गर्दन सीधी होती है. वह आत्मविश्वासी और स्वाभिमानी माने जाते हैं. यह समाज में अपनी अलग पहचान बनाते हैं. ये जिससे भी मित्रता करते हैं उसे अंत निभाते हैं. इन लोगों को स्वतंत्रता प्रिय होती है.

मीडियम साइज की गर्दन

यदि आपकी गर्दन मध्यम लंबाई की है तो आप ऐसे व्यक्ति हैं,  जो संतुलन बनाए रखना पसंद करते हैं.  आप सब से ऊपर शांति (ग्रहों की शांति के लिए उपाय) और सद्भाव को महत्व देते हैं. कठिन परिस्थितियों में ऐसे लोग मध्यस्थ की भूमिका निभाते हैं.  संघर्ष की स्थितियों से निपटना इन्‍हें अच्‍छी तरह से आता है.  आप कठिन से कठिन स्थिति में भी शांति बनाए रखते हैं.  आपको न अपने काम में  हस्तक्षेप पसंद है और न आप दूसरों के काम में ऐसा करते हैं.   बहस में पड़ना भी आपको अच्‍छा नहीं लगता है.  ऐसे लोगों को दूसरों की बातों में उलझना पसंद नहीं है.

पतली गर्दन

जिन लोगों की गर्दन पतली होती है, उनकी प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उनमें आलस्य देखा जा सकता है. इसी वजह से बीमारियों की चपेट में भी यह जल्दी आ सकते हैं. ये कम महत्वाकांक्षी और ज्यादा बोलने भी पसंद नहीं करते. हालांकि अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए यदि यह योग, व्यायाम करें तो जीवन की हर परेशानी दूर हो सकती है.

आदर्श गर्दन वाले लोग

जिन लोगों की लंबाई- चौड़ाई एक समान होती है. तो ऐसे व्यक्ति सत्यवादी और आदर्शवादी होते हैं. साथ ही ये लोग समाज के कल्याण के लिए हमेशा अपना योगदान देते हैं. साथ ही ये लोग हर काम को समय पूरा करते हैं और अपने क्षेत्र में खूब मेहनत करके नाम और पैसा दोनों कमाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें