बेइज्जती भरे कॉम्प्लिमेंट्स का ऐसे दे शानदार तरीके से जवाब, जान लीजिए ये जरूरी टिप्स
कई बार आपको ऐसे लोगों का सामना करना पड़ता है, जो आपकी बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे में उनको कैसे जवाब देना है, हम आपको बताते है. ये टिप्स आप आसानी से फॉलो सकते है और उन्हें बिना हर्ट किए जवाब दे सकते है.
कई बार ऐसा होता है कि लोग आपकी बेइज्जती करके चले जाते है और आप कुछ कह नहीं पाते. या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सामने वाला अपने शब्दों से आपको हर्ट कर देता है और आप भी उनकी बातों का करारा जवाब देने से पीछे नहीं हटते. लेकिन आपने कभी सोचा है कि अगर कोई आपका अपमान कर रहा है तो उसे कैसे अच्छे तरीके से जवाब दे सकते है.
-
किसी की बातों पर गुस्सा होने या लड़ाई शुरू करने के बजाय, आप उसे थैंक्यू कहकर अपनी बात खत्म कर सकते है. ऐसा करने से सामने वाले को लगेगा कि आप उनके कमेंट को स्वीकार कर रहे है और सबकुछ भूलकर आगे बढ़ना चाहते है.
-
कभी-कभी ऐसा होता है कि सामने वाला आपका अपमान कर देता है और उस समय लगता है कि उसे बस जवाब देना ही चाहिए. ऐसे में जरूरी नहीं कि आप भी कुछ बुरा बोलकर सामने वाले को खराब फील कराए. ऐसे में आप उस इंसान को मजाकिया तरीके या व्यंग्यात्मक तरीके से जवाब देकर बोलती बन्द कर सकते है.
सामने वाले को ऐसे दें जवाब
हो सकता है कि दूसरा व्यक्ति आपके प्रति इतना नेगेटिव ना हो और आपको आपकी वीकनेस के बारे में बताना चाहता हो. लेकिन वो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सही तरीका नहीं जानते है. ऐसे में आप उनकी कुछ आलोचना को स्वीकार कर सकते है और उन्हें बता सकते है कि आपको अपनी बात रखने का सही तरीका सोचना चाहिए.
Also Read: Tips To Wear Footwear: शूज-हील्स पहनने में हो रही दिक्कत, तो आजमाएं ये आसान तरीके
ऐसे किसी टॉपिक को करें चेंज
अगर कोई ऐसा कुछ कहता है जिससे आप असहज महसूस करते है, तो आप बात करने के लिए बस कुछ और ढूंढ सकते है. यह आमतौर पर एक अच्छा ऑप्शन होता है. ऐसे में सामने वाला इंसान समझ जाएगा कि आप ये बात छोड़कर कोई और बातचीत करना चाहते है. इससे आप दोनों की बातचीत जारी रहेगी और कोई बहस और लड़ाई भी नहीं होगी.