18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसिंग स्टाइल से जानें पर्सनालिटी, कौन होता है कोमल और कौन सेल्फिश ?

अक्सर हम अपने प्यार जताने के लिए किस करते हैं, माता - पिता अपने बच्चों के माथे को चूमकर आशीर्वाद देते हैं तो बच्चे अपना प्यार भी उसी अंदाज से जताते हैं या कोई प्रेमी जोड़ा भी यही प्यार जताता है यानी Kiss करना भावनाओं को जाहिर करने का एक तरीका है लेकिन ये आपका व्यक्तित्व भी बता सकता है जानिए कैसे ?

Undefined
किसिंग स्टाइल से जानें पर्सनालिटी, कौन होता है कोमल और कौन सेल्फिश? 2

क्या कहता है आपका Kiss करने का अंदाज ?

Kissing Style Tells Personality Traits : क्या आप जानते हैं कि आपका Kiss करने का अंदाज आपके बारे में बहुत कुछ बताता है. अक्सर जब शब्द भावनाओं को व्यक्त करने में विफल होते हैं, तो आप प्यार का इजहार करने के लिए अपने अनूठे तरीकों का सहारा लेते हैं. माता पिता का बच्चों के प्रति प्रेम हो या बच्चों का अपने माता – पिता के प्रति या भाई – बहनों का प्यार या लव कपल्स का प्यार. Kiss किसी भी रिश्ते का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग Kiss के अलग-अलग तरीकों का सहारा लेते हैं. आपका Kiss करने का अंदाज आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ बताता है.

रुकना और फिर किस करना

कुछ लोग जब किसी पर प्यार जताते हैं तो सामने वाले को एक सांस में लगातार चूमते हैं जैसे माँ का अपने बच्चों के प्रति प्यार. लेकिन कुछ लोग अक्सर Kiss के बीच रुकते हैं ? यदि हां, तो आप एक थिंकर व्यक्तित्व के मालिक है. ऐसे लोग एक ही बार में लोगों से नहीं घुलते वे आगे बढ़ने से पहले सही और गलत के बारे में सोचते हैं. जब प्यार आत्मा से जुड़ाव का होता है तो फिर आपका अटूट बंधन बन जाता है हालांकि यह एक अच्छा गुण है.

सिर को पकड़कर चूमना

आपने गौर किया होगा जब माँ अपने बच्चे को चूमती है तो उसके माथे को पकड़कर चूमती है ये बताता है कि आप उसकी कितनी परवाह करते हैं इसी तरह लव रिलेशन में बहुत सारे लोग किस करते समय अपने हाथ को अपने साथी के सिर के पीछे हल्के से रखना पसंद करते हैं. आश्वस्त करने वाला यह स्पर्श इस बात का संकेत है कि आप उस व्यक्ति की बहुत परवाह करते हैं.

कोमल और भावुक किस करना

कुछ लोगों के लिए किस करना एक संगीत के जैसा मधुर अनुभव होता है तो यह बताता है कि आप एक रोमांटिक व्यक्ति हैं. आप सिर्फ Kiss नहीं करते हैं, आप अपने होठों को प्रेम गाथा गाने देते हैं – जब आप भावुक मूड में होते हैं तो आप पूरे वातावरण के बारे में सोचते हैं- ये आपके व्यक्तिव के बारे में बताता है कि आप कोमल दिल के और अच्छे हैं और आपका साथी एक भाग्यशाली व्यक्ति है जो आपको अपने जीवन में पा रहा है.

पार्टनर को चिढ़ाने वाला किस

आप अक्सर Kiss करते समय अपने पार्टनर को चिढ़ाते हैं जैसे आप Kiss करने के लिए आगे बढ़ते हैं और पीछे हट जाते हैं. पार्टनर को चिढ़ाते हैं और फिर से Kiss करते हैं. यह आपकी चंचलता को दिखाती है.

अचानक अपने मूड पर किस करना

प्यार निस्वार्थ होता है इसमें दोनों का बंधन दिल से दिल से जुड़ा होता है. लेकिन कुछ रिश्ते में मूड हावी होता है क्या आप केवल तभी Kiss करते हैं जब आप चाहते हैं और आपका साथी अक्सर Kiss के आपके अप्रत्याशित तरीकों से चौक जाता है? तो यह बताता है कि आप एक स्वार्थी प्रेमी हैं जो केवल अपनी इच्छाओं को पूरा करना जानता है. .

किस करते समय सामने वाले को काटने की कोशिश

अगर कोई इंसान किस करते हुए सामने वाले के गालों को या होंठों को काट लेता है तो ये बताता है आप बेहद ही रोमांटिक नेचर के हैं और आपको प्यार करना और उसे अपने अंदाज में जताना बहुत ही अच्छा लगता है.

Also Read: सामने वाला पसंद करता है या नापसंद, सच्चाई बताते हैं उसके ये हाव- भाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें