23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Personality by Handwriting: लिखावट से जानिए कैसा व्यक्तित्व है आपका, जानिए आपकी पर्सनालिटी और नेचर

Personality by Handwriting: किसी का व्यक्तित्व पहचानने के लिए उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात बहुत मायने रखती है, जैसे उसका व्यवहार, बातचीत, उठने-बैठने का तरीका, यहां तक कि उसकी लिखावट. यही वजह है कि ग्राफोलॉजिस्ट लिखावट के आधार पर व्यक्तित्व का पता लगा लेते हैं.

Personality by Handwriting: बचपन में आपको स्कूल में अच्छी हैंडराइटिंग  बनाने को कहा जाता था.  किसी का व्यक्तित्व पहचानने के लिए उससे जुड़ी हर छोटी-छोटी बात बहुत मायने रखती है, जैसे उसका व्यवहार, बातचीत, उठने-बैठने का तरीका, यहां तक कि उसकी लिखावट. यही वजह है कि ग्राफोलॉजिस्ट लिखावट के आधार पर व्यक्तित्व का पता लगा लेते हैं.

लिखावट का आकार

आपके अक्षरों का आकार बता सकता है कि आप शर्मीले है या खुले व्यवहार के होते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार यदि आपकी हैंडराइटिंग छोटी है , तो आप शर्मीले और अंतर्मुखी व्यक्तित्व के व्यक्ति है.  ऐसे लोग लोग हर काम को फोकस के साथ करते है.  साथ ही ऐसे लोग बुद्धि से संबंधित कामो में बहुत तेज होते है.

यदि आपकी हैंडराइटिंग बड़ी है तो आप  खुले , कॉन्फिडेंट और ध्यान आकर्षित करने वाले इंसान है. ऐसे लोग मिलनसार होते है जो लोगो से बातचीत करना पसंद करते है और किसी भी स्थिति में आसानी से अपने आप को एडजस्ट कर लेते है.

अक्षरों के बीच का गैप

आपके द्वारा लिखे गये शब्दों के बीच की जगह से भी आपके स्वाभाव और आदतों के बारे में पता चल सकता है। कई अध्ययनों में पाया गया है की जो लोग शब्दों के बीच ज्यादा जगह छोड़ते है वे हर काम को आजादी के साथ करना पसंद करते है. इनका अपना ही एक कंर्फ्ट जोन होता है जहां ये अच्छा महसूस करते है. ऐसे लोगो को ज्यादा भीड़ भाड़ में रहना पसंद नहीं होता.

वहीं दूसरी ओर जो लोग लिखते समय शब्दों में कम गैप रखते है वे अकेले रहना बिलकुल भी पसंद नहीं करते. ऐसे लोगो को दोस्तों या परिवार वालो के बीच रहना पसंद होता है इसलिए इनके दोस्तों की संख्या ज्यादा होती है. कई लोगो में टाइम मैनेजमेंट की कमी भी देखी जा सकती है.

लिखावट का झुकाव

एक्सपर्ट्स के अनुसार आपकी लिखावट का झुकाव भी काफी हद तक आपका स्वाभाव बताता है. जिन लोगो के शब्दों का झुकाव दायीं ओर होता है वे फ्रेंडली लोग होते है. जो लोगो के साथ घुलना मिलना पसंद करते हैं.  ये लोग खुश रहना पसंद करते हैं.

दबाव

यदि आप पेन या पेंसिल का इस्तेमाल करते समय उस पर भारी दबाव लगते  हैं या उसे काफी टाइट पकड़ते है  तो इसका मतलब है की आप उस काम में काफी प्रतिबद्ध हैं. इस प्रकार के व्यक्ति कमिटमेंट में विश्वास रखते हैं. साथ ही ये भावनात्मक  भी होते हैं.  इस प्रकार के लोग जिस चीज हो चाहते है उसके लिए  अंत तक लड़ते है और अपने काम को हर दिक्कत के बावजूद पूरा करना चाहते  हैं.

हस्ताक्षर बताते हैं बहुत कुछ

आपके हस्ताक्षर से भी पता लगाया जा सकता है की आप अपने आप को दूसरों के सामने कैसे पेश करते है. यदि आपके हस्ताक्षर अस्पष्ट है, तो इसका मतलब है कि आप प्राइवेसी रखना  पसंद करते हैं. आप खुद को दूसरों के सामने बहुत जल्द प्रकट करना पसंद नहीं करते हैं. ये तेज बुद्धि और व्यस्त जीवन शैली का भी प्रतीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें