Kick Day 2024: जानें कब और क्यों मनाया जाता है किक डे, क्या सच में लात मारने की भी कोई प्रथा होती है

Happy Kick Day 2024: एंटी वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन को किक डे के रूप में मनाया जाता है, जानिए क्या है ये अनोखी प्रथा और क्या है इससे जुड़ा इतिहास

By Saurabh Poddar | February 16, 2024 5:04 PM

Kick Day 2024: वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है जिसमें एक से बढ़कर एक अजीब ओ गरीब दिन होते हैं. इसकी शुरुआत स्लैप डे यानी थप्पड़ दिवस से होती है और आज इसका दूसरा दिन है जिसे किक डे के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में जानिए क्या है किक डे से जुड़ा इतिहास और इस दिन का महत्व.

तारीख

एंटी वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन यानी 16 फरवरी को लोग किक डे के रूप में मनाते हैं, इस साल किक डे शुक्रवार के दिन होगा.

महत्व
किक डे का मतलब ये नहीं है कि आप किसी को लात मारे, बल्कि इस दिन का मतलब ये है कि इस दिन आप अपने जीवन से सभी बुराइयों को लात मारकर निकाल दें. सिर्फ बुराइयां ही नहीं, ऐसी जो भी चीज़ें हैं जो आप को आगे बढ़ने से रोक रही हो, उन्हें आप अपने जीवन से निकाल कर फेंक दें. इस दिन यूं तो कई दोस्त आपस में मजाक मस्ती करते हुए एक दूसरे को लात मारते हैं लेकिन इस दिन पर आप को खास तौर से अपने जीवन की बाधाओं को और ऐसे सभी लोगों को जो आपको आगे बढ़ने से रोकते हैं, उन्हें अपने जीवन से दूर कर देना है ताकि इसके बाद आप एक सुखी समृद्ध जीवन जी पाएं.

किक डे पर अपने दोस्तों को भेजें ये संदेश

  • मैं तुम्हें ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजती हूं और साथ में एक दो प्यार भरे किक भी.
  • जीवन बहुत छोटी है, इसलिए ये है मेरी तरफ से तुम्हारे लिए एक जोरदार किक.
  • आप को पता ही होगा कि हंसना सेहत के लिए फायदेमंद है, लेकिन आप को ये नहीं पता होगा कि मेरी एक किक उससे भी ज्यादा फायदेमंद है.

Next Article

Exit mobile version