उंगलियों की लंबाई से जानिए अपनी पर्सनालिटी के राज

Fingers Personality Test: आपके के हाथ की उंगलियों की लंबाई, चौड़ाई के माध्यम से आपके वर्तमान और भविष्य साथ ही आपके स्वभाव और भाग्य के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है. पढ़ें कैसे...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2022 12:30 PM

Fingers Personality Test: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति के हाथों की उंगलियों कैसी हैं इससे उस व्यक्ति के जीवन, स्वभाव और भाग्य के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है. उंगलियों की बनावट उनकी लंबाई और चौड़ाई को देखकर व्यक्ति के वर्तमान और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं. जानें…

तर्जनी की लंबाई

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, जिन लोगों की तर्जनी उंगली लंबी होती है वे बुद्धिमान और ज्ञानी होते हैं. ऐसे लोगों में लीडर बनने की क्षमता होती है. अगर तर्जनी उंगली मध्यमा उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति का लोगों पर दबदबा होता है. मध्यमा उंगली अगर अनामिका उंगली के बराबर हो तो व्यक्ति धनवान होता है.

मध्यमा उंगली

वैसे व्यक्ति जिनकी मध्यमा यानी शनि की उंगली बड़ी होती है वह इस बात को दर्शाता है कि व्यक्ति कभी मेहनत करने से पीछे नहीं हटता. ऐसे व्यक्ति जो भी काम करते हैं उसे पूरे दिल से करते हैं, और मेहनत सफल भी होती है. वहीं मध्यमा उंगली छोटी होने पर व्यक्ति निराशावादी और कुंठित स्वभाव का होता है. शनि उंगली टेढी होना इस बात का संकेत है कि व्यक्ति बहुत धूर्त हो सकता है. ऐसी उंगली वाले से हर किसी को सतर्क रहना चाहिए.

अनामिका उंगली

यदि व्यक्ति की अनामिका यानी सूर्य उंगली लंबी है तो ऐसे लोग कला, संगीत या लेखन जैसे रचनात्मक कार्यों में सफल होते हैं. ऐसे लोग अपने जीवन में खूब धन कमाते हैं. मान-सम्मान की भी कमी नहीं होती. वहीं यदि अनामिका उंगली मध्यमा उंगली के बराबर है तो यह शुभ संकेत नहीं होता. ऐसा व्यक्ति जुए, शराब जैसी लत के शिकार हो सकते हैं. वहीं जिन लोगों की अनामिका छोटी हो उन्हें अपने मान-सम्मान के लिए संघर्ष करना पड़ता है.

छोटी उंगली

सबसे छोटी उंगली को कनिष्ठा कहते हैं. इसे बुध की उंगली भी कहते हैं. यह उंगली यदि अनामिका के नाखून वाले ऊपरी पोर तक पहुंचे तो व्यक्ति बुद्धि बल से जीवन में काफी प्रगति करता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति को साइंस में विशेष रुचि होती है. यदि बुध और सूर्य उंगली बराबर हैं तो व्यक्ति वैज्ञानिक या फिर बड़ा कारोबारी हो सकता है. अगर कनिष्ठा काफी छोटी है तो व्यक्ति धन का लालची हो सकते हैं.

अंगूठा

जिन लोगों का अंगूठा अधिक मोटा होता है, ऐसे लोग गुस्सैल किस्म के होते हैं. वहीं अंगूठे का चौड़ा नाखून, सही लंबाई और मोटाई होने पर व्यक्ति सही निर्णय लेता है. लोग उनसे राय मांगने भी आते हैं. यदि अंगूठा लंबा है और बाहर की तरफ मुड़ रहा है तो वह आत्मविश्वासी व कार्यकुशल होता है. लेकिन यदि अंगूठा छोटा और निर्बल हो तो जीवन में असफलता ज्यादा मिलती है.

Next Article

Exit mobile version