24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: कृति सेनन के इन शानदार पार्टी वियर साड़ी लुक्स से लें इंस्पिरेशन और हर फंक्शन में दिखें सबसे अलग और स्टाइलिश

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree: पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस दिखने के लिए बॉलीवुड दीवा कृति सेनन के साड़ी लुक्स से इंस्पिरेशन लेना बेस्ट आइडिया हो सकता है. कृति सेनन अक्सर अपने साड़ी लुक से फैंस को इंप्रेस करती हैं.  खासतौर पर उनकी ट्रेडिशनल और पार्टी वियर साड़ियों का कलेक्शन काफी शानदार होता है.

अगर आप भी किसी खास फंक्शन, शादी या पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो कृति सेनन के इन साड़ी लुक्स (Kriti Sanon Saree Look) को जरूर ट्राई करें.

1. स्टनिंग ब्लू पार्टी वियर साड़ी

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree 5
Kriti sanon inspired party wear saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

अगर आप पार्टी में एक एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं, तो कृति सेनन की स्टनिंग ब्लू पार्टी वियर साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. यह साड़ी शिमरी फैब्रिक की होती है, जो आपको एक रॉयल टच देती है.  इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी पहनकर आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

2. ब्राउन ट्रेडिशनल साड़ी विद शाइनी गोल्डन बॉर्डर

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree 3
Kriti sanon inspired party wear saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

ब्राउन कलर की ट्रेडिशनल साड़ी के साथ शाइनी गोल्डन बॉर्डर पार्टी लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन है. कृति सेनन का यह लुक खासतौर पर उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो साड़ी में एथनिक टच चाहते हैं. आप इसे स्टेटमेंट ईयररिंग्स और स्लीक बन हेयरस्टाइल के साथ कैरी कर सकती हैं.

Also Read: Kriti Sanon Pink Georgette Saree: कृति सेनन की पिंक जॉर्जेट साड़ी है खूबसूरती और एलीगेंस का परफेक्ट कॉमबीनेशन

3. पिंक साड़ी में दिखें ग्लैमरस

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree 4
Kriti sanon inspired party wear saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

अगर आप अपने लुक में ग्रेस और फ्रेशनेस लाना चाहती हैं, तो कृति सेनन की पिंक साड़ी को जरूर अपनाएं.  यह साड़ी बेहद सॉफ्ट और एलिगेंट लुक देती है. पिंक कलर के साथ सिल्वर या डायमंड ज्वेलरी को पेयर करें, जिससे आपका लुक और भी स्टाइलिश लगेगा.

Also Read:Alia Bhatt Pink Ashavali Saree Look: आलिया भट्ट का पिंक अशावली साड़ी लुक, पारंपरिक अंदाज में छाई बॉलीवुड दिवा

4. पिंक एंड ब्लैक लहरिया साड़ी

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree 2
Kriti sanon inspired party wear saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

राजस्थानी लहरिया पैटर्न वाली साड़ी का ट्रेंड हमेशा एवरग्रीन रहता है. कृति सेनन का यह पिंक और ब्लैक लहरिया साड़ी लुक ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देता है. इसे पहनकर आप किसी भी पार्टी में सबसे अलग और आकर्षक दिख सकती हैं.  इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और ओपन हेयर के साथ कैरी करें.

Also Read: Janhvi Kapoor Traditional Outfit of the year: जाह्नवी कपूर के ट्रेडिशनल आउटफिट सालभर छाए रहे, देखें उनकी शानदार लहंगा डिजाइन्स

5. गोल्डन साड़ी का क्लासी लुक

Kriti Sanon Inspired Party Wear Saree 1
Kriti sanon inspired party wear saree: कृति सेनन के ये लुक बनाएंगे आपको पार्टी में सबसे खास

गोल्डन साड़ी का क्रेज कभी कम नहीं होता, खासतौर पर जब बात पार्टी वियर लुक की हो.  कृति सेनन की गोल्डन साड़ी में उनकी शाइनिंग ब्यूटी साफ नजर आती है. अगर आप भी पार्टी में सबसे अलग और गॉर्जियस दिखना चाहती हैं, तो यह साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस होगी. इसके साथ स्मोकी आई मेकअप और हाई बन स्टाइल करके ग्लैमरस लुक पा सकती हैं.

कृति सेनन की ये पार्टी वियर साड़ी लुक्स आपको एक स्टाइलिश और डिवाइन अपीयरेंस देंगे. चाहे आप एलीगेंट लुक चाहती हों या ट्रेडिशनल ग्लैमर, इन साड़ियों में से कोई भी स्टाइल आपको पार्टी में सबसे अलग और खास बना सकता है. तो अगली बार जब भी किसी फंक्शन के लिए साड़ी चुनें, तो कृति सेनन के इन लुक्स से इंस्पिरेशन लेना न भूलें!

Also Read: Alia Bhatt Inspired Saree Look: आलिया भट्ट की तरह आप भी ट्राई करें यह साड़ी लुक

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें