Kriti Sanon Skin Secret: पाएं कृति सैनन जैसा फेस ग्लो, फॉलो करें उनकी ये सीक्रेट स्किन केयर रूटीन
Kriti Sanon Skin Secret : कृति सैनन ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया है. कृति बताती हैं कि वह स्किन का बेहद ख्याल रखती हैं और बहुत ही स्ट्रिक्टली स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं. अगर आप भी कृति सैनन जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो हम आपको कृति की सीक्रेट स्किनकेयर रूटन बताने जा रहे हैं, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं.
Kriti Sanon Skin Secret: कृति सैनन बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. लोग उनकी एक्टिंग के साथ उनकी खूबसूरती के भी दीवाने हैं. इसका कारण है कृति सैनन का चमकदार चेहरा. कृति सैनन जैसी ग्लोइंग स्किन पाने का ख्वाब हर एक लड़की का होता है. हाल में ही कृति सैनन ने अपनी ग्लोइंग स्किन का राज खोला और बताया कि वह ऐसा क्या करती हैं जिससे उनकी स्किन इतनी साफ और चमकदार है. अभिनेत्री ने बताया कि वह आपकी स्किन का बेहद ख्याल रखती हैं और बहुत ही स्ट्रिक्टली स्किनकेयर रूटीन फॉलो करती हैं. अगर आप भी कृति सैनन जैसी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं कृति सैनन का सीक्रेट स्किन केयर रूटीन.
ग्लीसरीन का इस्तेमाल
कृति सैनन बताती हैं कि वह बचपन से ही ग्लीसरीन का प्रयोग करती आ रहीं हैं, जिसके कारण आज उनका चेहरा इतना ग्लोइंग हो चुका है. कृति ने बताया कि स्किन ड्राई फील होने पर वह वाटर के साथ ग्लीसरीन की कुछ बूंदें मिलाकर अपने चेहरे पर लगाती हैं. साथ ही यह भी कहा कि ग्लीसरीन बहुत ही आसानी से मिलने वाला चीज है. लेकिन, लोग इसके फायदों को नजरअंदाज कर देते हैं.
क्लींजर है बहुत जरूरी
कृति सैनन बताती हैं कि मेकअप हटाने के बाद क्लींजिंग करना बेहद ही जरूरी स्टेप है. वह रात में सोने से पहले 2 बार अच्छे से क्लींजिंग करती हैं और फिर चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाती हैं.
सनस्क्रीन लगाने
कृति सैनन कहती हैं कि वह सनस्क्रीन कभी स्किप नहीं करती और हमेशा अपने साथ कैरी करती हैं. यह उनके चेहरे को सन से प्रोटेक्ट करता है और डैमेज होने से बचाता है.