शादी के लिए एप से Kundli Matching करने से पहले जरूर जान लें ये बात, नहीं तो बाद में हो सकती है परेशानी

Kundli Matching in Hindi: हमारे यहाँ आज कल लोग अपने बच्चे कीं शादी के लिए कुण्डली का मिलान करने हेतु किसी सॉफ्टवेयर कीं सहायता से कुण्डली का मिलान कर लेते हैं पता चलता है़ कि मिलान मे 20,22,24,26,28,30,34 गुण मिल रहे हैं तों फिर शादी कर देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 5:07 PM

Kundli Matching in Hindi: हिन्दू धर्म में विवाह (Hindu Marriage) के समय वर और वधु की कुंडली का मिलान (Kundali Matching) किया जाता है. इसमें दोनों ही पक्षों के गुणों का मिलान होता है, उस आधार पर तय होता है कि विवाह हो सकता है या नहीं. ज्योतिषशास्त्र (Astrology) में विवाह के मिलान के लिए कुल 36 गुणों के बारे में बताया गया है.

हमारे यहाँ आज कल लोग अपने बच्चे कीं शादी के लिए कुण्डली का मिलान करने हेतु किसी सॉफ्टवेयर कीं सहायता से कुण्डली का मिलान कर लेते है़ पता चलता है़ कि मिलान मे 20,22,24,26,28,30,34……गुण मिल रहे हैं तों फिर शादी कर देते हैं. लेकिन शादी के बाद का जीवन ठीक नही चलता तो पंडित का दोष या कुण्डली मिलान के समय उनकी नजर मे फालतू की चीज होता हैं. मैं संजीत कुमार मिश्रा बता रहा हूँ आपको गुण पर जाकर शादी नही करे किसी जानकार ज्योतिष से मिलकर दोनो बच्चों जिनकी शादी कर रहे हैं तथा जिनसे शादी कर रहे हैं.

उनके ग्रहों की मैत्री को दिखाये ,उनकी आयु रोजगार रोग संतान सुख पारिवारिक सुख विचार कैसा रहेगा अगर ये सभी चीज मिल रही हैं और गुण कम भी मिल रहा हैं तो शादी कीजिए याद रखे कोई कम जानकार है किसी कुण्डली को देखकर बोले एकधिपत्य कुंडली है, दोनो का रशिश एक ही ग्रह हैं इसलिए इन बातो मे बिल्कुल नही पड़े क्योंकीं दोनो की एक राशि हो गोचर मे कोई भी ग्रह जब किसी भाव को पीड़ित करेगे तो उसका असर दोनो पर समान रूप से प्रभाव पड़ता है, बहुत लोग मांगलिक का विवाह गैर मांगलिक से कर देते क्यों की गुण देखते हैं यह भी बहुत बड़ी दोष हैं.

इसका बुरा प्रभाव दोनो की जीवन को प्रभावित करता है़ विंशोत्तरी दशा भी है महत्वपूर्ण उपरोक्त महत्वपूर्ण कारकों के अतिरिक्त वर अथवा कन्या की महादशा एवं अंतरदशाओं की भी कुंडली मिलान में महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसकी अक्सर ज्योतिषी उपेक्षा कर देते हैं. हमारे अनुसार वर अथवा कन्या दोनों ही पर पाप व अनिष्ट ग्रहों की महादशा/ अंतरदशा का एक ही समय में आना भी दांपत्य सुख के लिए हानिकारक है. अत: उपरोक्त कारकों के मिलान एवं परीक्षण के उपरांत महादशा एवं अंतरदशा का परीक्षण परिणाम में सटीकता लाता है.

संजीत कुमार मिश्रा ज्योतिष

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version