Ladakh Pangong Lake Video: झील के किनारे लगाई टेबल, रखीं शराब की बोतलें और ऑडी लेकर घुस गए पानी में फिर..

Ladakh Pangong Lake Video: वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ऑडी गाड़ी से कुछ लोग लद्दाख पहुंचे हैं. इन लोगों ने झील के किनारे ही एक टेबल लगाकर उसपर शराब की बोतलें रखी. आगे वीडियो में आप बढ़ेंगे तो नजर आएगा कि ये लोग ऑडी को झील में लेकर चला रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 12:15 PM
an image

Ladakh Pangong Lake Video: जब हम एक पर्यटक के रूप में भारत या दुनिया भर में किसी संवेदनशील क्षेत्र में घूमने जाते हैं तो हमें सावधानी बरतने की जरूरत है. इस जगह को संरक्षित करना हमारा सबसे पहला कर्तव्य है. दरअसल हम ये बातें इसलिए कर रहे हैं क्‍योंकि लद्दाख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा कुछ नजर आ रहा है जिसे देखकर आपको भी गुस्‍सा आ जाएगा.

वीडियो की बात करें तो इसमें नजर आ रहा है कि पर्यटकों का एक समूह है जो गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोग वहां पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने गंदगी फैलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. वीडियो को शेयर करते हुए जिगमत लद्दाखी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैं फिर से एक और शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा हूं. ऐसे गैरजिम्मेदार पर्यटक लद्दाख को बर्बाद कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं? लद्दाख में पक्षियों की 350 से अधिक प्रजातियां हैं और पैंगोंग जैसी झीलें कई पक्षियों का बसेरा हैं. इस तरह के कृत्य से कई पक्षी प्रजातियों के घरों पर खतरा पहुंच सकता है.

क्‍या है वीडियो में

दरअसल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ऑडी गाड़ी से कुछ लोग लद्दाख पहुंचे हैं. इन लोगों ने झील के किनारे ही एक टेबल लगाकर उसपर शराब की बोतलें रखी. आगे वीडियो में आप बढ़ेंगे तो नजर आएगा कि ये लोग ऑडी को झील में लेकर चला रहे हैं. झील में उन्होंने गाड़ी चलाई और उसका वीडियो भी तैयार किया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Holiday Plan In Bhubaneswar: छुट्टियों में भुवनेश्वर घूमने जा रहे तो, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें
लोग लगातार दे रहे हैं वीडियो पर प्रतिक्रिया

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग लगातार इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इन पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. एक टि्वटर यूजर ने टूरिज्म मिनिस्टर को इसे टैग किया और लिखा कि माननीय मंत्री जी, तथाकथित पर्यटकों के इस शर्मनाक व्यवहार को बख्शा नहीं जाना चाहिए. नहीं तो यह प्राकृतिक सुंदरता को बिगाड़ देगा.

कहां है पैंगोंग झील

पैंगोंग झील लद्दाख के पूर्वी क्षेत्र में 14,100 फीट की ऊंचाई पर स्‍थित है. यह लेह से 150 किमी की दूरी पर चांगला दर्रे (17,000 फीट) के पार स्थित है. यह झील देश की सबसे बड़ी और सबसे खूबसूरत प्राकृतिक खारे झीलों में से एक है.

Exit mobile version