26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Banarasi Sarees: इस हरियाली तीज आप पर खूब जचेंगी ये बनारसी साड़ियां

Latest Banarasi Sarees: अगर आप इस हरियाली तीज पर बनारसी साड़ी पहनने के बारे में सोच रहीं हैं, तो नीचे आपकी मदद के लिए कुछ अच्छी बनारसी साड़ियों का कलेक्शन दिया जा रहा है.

Latest Banarasi Sarees: हरियाली तीज का त्योहार 7 अगस्त को मनाया जाने वाला है. इस पवित्र दिन के अवसर पर, विवाहित हिंदू महिलाएं एक दिन का उपवास रखती हैं. वे भगवान शिव और देवी पार्वती से प्रार्थना करती हैं और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उनका आशीर्वाद मांगती हैं. इस दिन पूजा में महिलाओं के शृंगार का विशेष महत्व होता है. इस दिन अधिकतर महिलाएं साड़ी पहन कर पूजा में शामिल होती हैं. नीचे आपको कुछ नई बनारसी साड़ियों का कलेक्शन दिया गया है. जिसे आप इस हरियाली तीज पर पहन सकती हैं.

कांजीवरम सॉफ्ट सेमी सिल्क बनारसी साड़ी 

Istockphoto 1442161263 612X612 1
Credit- istock.

ये साड़ी कांजीवरम और बनारसी साड़ी का मिक्स है, जिस कारण ये साड़ी मुलायम हो जाती है. इस पूरी साड़ी पर एक जैसा काम होता है, जो इसकी सुंदरता को और बढ़ा देता है. इस हरियाली तीज पर ये साड़ी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं.

Also read: Latest Kurti Design: इन कुर्तियों से आपका सावन लुक लगेगा बिल्कुल ट्रेंडिंग

Also read: Latest Blouse Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Also read: Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत

प्लेन बनारसी साड़ी

Istockphoto 2072342191 612X612 1
Credit- istock

अगर आपको फेस्टिवल में ज्यादा भारी साड़ी पहनना पसंद नहीं है तो, ये प्लेन साड़ी आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगी. इसका हरा और सुनहरा रंग, इस हरियाली तीज पर आप पर खूब जचेगा.

हैन्ड मेड बनारसी साड़ी

Istockphoto 1442161408 612X612 1
Credit- istock

ये हैन्ड मेड बनारसी साड़ी इस हरियाली तीज आप पर खूब जचेगी. हाथ से बनी ये साड़ी भारी होती है और साथ ही आपको रॉयल लुक भी देती है.

Also read: Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट

लाल बनारसी साड़ी

Istockphoto 1280116107 612X612 1
Credit-istock

लाल और हरा रंग सुहागिनों के लिए बहुत शुभ माना जाता है, इसलिए ये साड़ी हरियाली तीज के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. इसमें किया गया जटिल काम इस साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाता है.

Also see: क्या जीन्स पैंट पहनती हैं आप, जानिए आपके पास कैसी और कितनी होनी चाहिए

मल्टीकलर बनारसी साड़ी

Whatsapp Image 2024 07 24 At 17.11.12 1D7047Cc
Latest banarasi sarees: इस हरियाली तीज आप पर खूब जचेंगी ये बनारसी साड़ियां 6

ये मल्टीकलर साड़ी, किसी भी फेस्टिव लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. इसमें बहुत सारे कलर होने के कारण ये जल्दी लोगों को आकर्षित करने का गुण रखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें