Latest Blouse Design: इस हरियाली तीज पर पहने ये लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन

Latest Blouse Design: अगर आप भी इस सावन और तीज, अपनी सुंदर साड़ियों के लिए सुंदर ब्लाउज की तलाश कर रही हैं, तो नीचे आपको बहुत खूबसूरत और ट्रेंडी ब्लाउज के डिजाइनों के बारे में बतलाया गया है.

By Tanvi | September 3, 2024 2:42 PM
an image

Latest Blouse Design: सावन माह में और हरियाली तीज पर शृंगार का अलग महत्व होता है. इन दिनों महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनना और अपने मनपसंद के गहने पहनना भी बेहद पसंद करती हैं. जब महिलाएं साड़ी पहनती हैं, तो उनको साड़ी के साथ और भी चीजों पर ध्यान देना होता है. जैसे- साड़ी के साथ कौन-सा ब्लाउज अच्छा लगेगा, कौन-सी चूड़ियां अच्छी लगेंगी और कैसी बिंदी साड़ी पर जचेगी. नीचे आपकी इन्हीं परेशानियों को थोड़ा कम करने के लिए कुछ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन दिए जा रहे हैं. जो आपकी साड़ी पर बहुत खूबसूरत लगेंगे.

रफ कट ब्लाउज

Credit- social media

ये रफ कट ब्लाउज अभी ट्रेंड में चल रहें हैं. ये ब्लाउज आपको एकदम फ्रेश लुक देगा और बाकी महिलाओं से अलग और सुंदर दिखने में भी मदद करेगा.

Also read: Latest Suit Design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट

Also read: Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट

Also read: Sawan 2024: सावन में आपकी हरी साड़ियों के साथ खूब जचेंगी ये नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियां

वी कट ब्लाउज

Pic credit- social media

ये ब्लाउज जो की आगे से वी कट में और पीछे से डीप डिजाइन में आता है, आपकी सिम्पल साड़ी को भी एक अच्छा फेस्टिव लुक देगा. वी गले वाले ब्लाउज के साथ आप चोकर हार पेयर करके पहन सकती हैं.

हाफ बाजू ब्लाउज

Pic credit- social media

अगर आप हेवी साड़ी पहनने वाली हैं तो, आपकी हेवी साड़ी के लिए ये ब्लाउज एकदम परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इस ब्लाउज को आप बड़े झुमकों के साथ पेयर करके पहन सकती हैं, इससे आपके ब्लाउज की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

हॉल्टर नेक चिकनकारी ब्लाउज

Pic credit- social media
Pic credit- social media

अगर आप हमेशा नए फैशन को फॉलो करना पसंद करती हैं, तो ये ब्लाउज डिजाइन ट्राइ कर सकती हैं. इस ब्लाउज का बैक डिजाइन बिल्कुल नया और हट के है.

Also see: Sher Shah Suri के मकबरे को कहा जाता है भारत का दूसरा ताजमहल

ऑर्गेंजा ब्लाउज

Pic credit- social media

ऑर्गेंजा कपड़ा आज कल बहुत डिमांड में है, चाहे ऑर्गेंजा दुपट्टा हो या ऑर्गेंजा साड़ी, महिलाएं इसे बहुत पसंद कर रही हैं. आप ऑर्गेंजा कपड़े का ब्लाउज भी पहन सकती हैं. ये पहनने पर बहुत हल्के लगते हैं.

Exit mobile version