16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Blouse Design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं Trending लुक

इस बदलते सीजन के साथ -साथ नये ब्लाउज डिजाइन का भी ट्रेंड आ रहा है. चाहे वो साड़ी हो या लहंगा, एक अच्छे ब्लाउज के बिना वो अधूरा लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ब्लाॅउज डिजाइन बताएंगे, जो आप आने वाले सीजन में पहन सकते हैं.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 8

बहुत जल्द सीजन बदलने वाला है. इस बदलते सीजन के साथ -साथ नये ब्लाउज डिजाइन का भी ट्रेंड आ रहा है. चाहे वो साड़ी हो या लहंगा, एक अच्छे ब्लाउज के बिना वो अधूरा लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ब्लाॅउज डिजाइन बताएंगे, जो आप आने वाले सीजन में पहन सकते हैं. यह ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश बना देंगे.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 9

बैकलेस ब्लाउज (Backless Blouse)

बैकलेस ब्लाउज एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, अगर आप अपने साड़ी में थोड़ा ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं. इस डिजाइन में ब्लाउज में एक लो बैक कट होता है जिससे आप अपने बैक को शो कर सकती हैं. यह सिंपल साड़ी के साथ बहुत ही सुंदर लगता है.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 10

वी नेक ब्लाउज (V-Neck Blouse)

वी नेक ब्लाउज के गले का आकर वी शेप में होता है. इस ब्लाउज को आप हाफ स्लीव या फुल स्लीव किसी भी तरीके से सिलवा कर पहन सकती हैं.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 11

वन शोल्डर ब्लाउज (One Shoulder Blouse )

One Shoulder Blouse में सिर्फ एक शोल्डर में स्लीव होता है. यह सिंपल साड़ी को भी बहुत ही एलिगेंट लुक देता है और आजकल इसकी डिमांड काफी है.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 12

कॉलर ब्लाउज (Collar Neck Blouse)

कॉलर नेक ब्लाउज में ब्लाउज का नेक कॉलर के शेप में होता है. ये आपके साड़ी को एक मॉडर्न लुक देता है. इस स्टाइल की ब्लाॅउज को महिलाएं काफी पहनती हैं.

Undefined
Latest blouse design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं trending लुक 13

ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Off Shoulder Blouse)

ये ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है. अगर आप अपने काॅलर बोन और शोल्डर को दिखाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए है.

इन सारे ब्लाउज डिजाइन के साथ आप नए सीजन में कदम रख सकती हैं.

इनपुट: अनु कंडुलना

Saurabh Poddar
Saurabh Poddar
मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel