Latest Blouse Design: बैकलेस और वन शोल्डर ब्लाउज पहनकर अपनाएं Trending लुक
इस बदलते सीजन के साथ -साथ नये ब्लाउज डिजाइन का भी ट्रेंड आ रहा है. चाहे वो साड़ी हो या लहंगा, एक अच्छे ब्लाउज के बिना वो अधूरा लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ब्लाॅउज डिजाइन बताएंगे, जो आप आने वाले सीजन में पहन सकते हैं.
बहुत जल्द सीजन बदलने वाला है. इस बदलते सीजन के साथ -साथ नये ब्लाउज डिजाइन का भी ट्रेंड आ रहा है. चाहे वो साड़ी हो या लहंगा, एक अच्छे ब्लाउज के बिना वो अधूरा लगता है. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ब्लाॅउज डिजाइन बताएंगे, जो आप आने वाले सीजन में पहन सकते हैं. यह ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को और भी ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश बना देंगे.
बैकलेस ब्लाउज (Backless Blouse)
बैकलेस ब्लाउज एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, अगर आप अपने साड़ी में थोड़ा ग्लैमर ऐड करना चाहती हैं. इस डिजाइन में ब्लाउज में एक लो बैक कट होता है जिससे आप अपने बैक को शो कर सकती हैं. यह सिंपल साड़ी के साथ बहुत ही सुंदर लगता है.
वी नेक ब्लाउज (V-Neck Blouse)
वी नेक ब्लाउज के गले का आकर वी शेप में होता है. इस ब्लाउज को आप हाफ स्लीव या फुल स्लीव किसी भी तरीके से सिलवा कर पहन सकती हैं.
वन शोल्डर ब्लाउज (One Shoulder Blouse )
One Shoulder Blouse में सिर्फ एक शोल्डर में स्लीव होता है. यह सिंपल साड़ी को भी बहुत ही एलिगेंट लुक देता है और आजकल इसकी डिमांड काफी है.
कॉलर ब्लाउज (Collar Neck Blouse)
कॉलर नेक ब्लाउज में ब्लाउज का नेक कॉलर के शेप में होता है. ये आपके साड़ी को एक मॉडर्न लुक देता है. इस स्टाइल की ब्लाॅउज को महिलाएं काफी पहनती हैं.
ऑफ शोल्डर ब्लाउज (Off Shoulder Blouse)
ये ब्लाउज डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है. अगर आप अपने काॅलर बोन और शोल्डर को दिखाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपके लिए है.
इन सारे ब्लाउज डिजाइन के साथ आप नए सीजन में कदम रख सकती हैं.
इनपुट: अनु कंडुलना