नए ट्रेंडी बॉटम डिजाइन्स जो सूट को बनाएंगे और भी स्टाइलिश, देंगे आपके लुक को नया ट्विस्ट
Latest Bottom Designs For Suits : लेटेस्ट और ट्रेंडी बॉटम डिजाइन को अपनाकर आप अपने सूट को स्टाइलिश और फैशन में बना सकती हैं.
Latest Bottom Designs For Suits : अगर आप नया सूट सिलवाने का सोच रही हैं तो पहले बॉटम वियर के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइन जरूर देखें. इन नए और स्टाइलिश बॉटम डिजाइन के साथ आपका सिंपल सूट भी बेहद डिजाइनर और स्टाइलिश लुक में बदल जाएगा. आइए जानते हैं उन बेहतरीन बॉटम डिजाइन के बारे में जो आपको अपने सूट में जरूर शामिल करने चाहिए.
मैचिंग शियर लेस से स्टाइलिश डिजाइन
ढीली-ढाली प्लाजो पैंट्स जो कंफर्ट और स्टाइल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हैं इनकी मोहरी में शियर लेस डिजाइन जोड़कर एक खूबसूरत फ्रिल पैटर्न बनाया जा सकता है. यह पैटर्न आपके लुक को बेहद स्टाइलिश और यूनिक बना देगा.
यूनिक मोहरी डिजाइन
इस डिजाइन में एक विशेष पैटर्न होता है जो ना सिर्फ खूबसूरत है बल्कि इसे आप किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं. यह डिजाइन हर प्रकार के सूट के साथ अच्छे से मैच करता है और एक नया स्टाइलिश लुक देता है.
अफगानी डिजाइन वाली पेंट
अफगानी सलवार अब आउट ऑफ फैशन हो चुकी है लेकिन अफगानी पैंट्स अब भी ट्रेंड में हैं. शॉर्ट कुर्ते के साथ अफगानी पैंट्स का कॉम्बिनेशन आपके लुक को एक नया अंदाज देगा और आपको स्टाइलिश बनाए रखेगा.
बो शेप मोहरी डिजाइन
इस डिजाइन में पतली मैचिंग डोरियों से खूबसूरत बो शेप बनाए जाते हैं, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं. यह डिजाइन खासकर कॉलेज और ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
बीड्स वाला ट्रेंडी डिजाइन
मैचिंग या कॉन्ट्रास्ट बीड्स का उपयोग करके बनाए गए इस डिजाइन में फ्लोरल शेप की कटिंग दी जाती है. यह डिजाइन बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश है और सिंपल से लेकर हैवी सूट्स तक के लिए परफेक्ट रहेगा.
Also Read : फैशन ट्रेंड्स की वापसी: 2000 के दशक की जींस, क्रॉप टॉप्स और चंकी ज्वैलरी का फिर से है जलवा
Also read : सर्दियों में स्टाइल का नया ट्विस्ट, ये 5 आउटफिट्स आपको बनाएंगे फैशन आइकन