Latest Bridal Lehenga 2023: शादी सीजन में ये लहंगे हैं ट्रेंड में, देखें PHOTOS
शादी सीजन आते ही लेटेस्ट आउटफिट की कलेक्शन में सभी लोग जुट जाते हैं, और जब हम ब्राइडल कलेक्शन की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में लहंगा आता है! लहंगा अधिकांश दुल्हनों की पसंदीदा पसंद रहा है, चाहे वह उनकी शादी या कॉकटेल पार्टी, रिसेप्शन पार्टी या अन्य समारोहों के लिए हो. देखें PHOTOS
लाल रंग को हिंदू धर्म में हमेशा ही बहुत पवित्र रंग माना जाता है. लाल और मरून रंग में दुल्हन वाकई बेहद खूबसूरत नजर आती है. इसे लहंगे के साथ हरे रंग की ज्वेलरी कैरी करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
जिन लड़कियों का रंग फेयर होता हो उनपर हल्के गुलाबी और रानी कलर खिलता है. इस तरहे के लहंगे के साथ आप सफेद और ग्रीन रंग की मोती वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं.
दुल्हन को सबसे अलग दिखना हो तो पीला रंग सबसे बेस्ट माना जाता है. वैसे भी यलो रंग के कोई भी कपड़े हो दुल्हन की खूबसूरती और बढ़ा देती है. इसके साथ आप लाल या गुलाबी रंग के दुपट्टे कैरी कर सकते हैं.
हरा रंग फिलहाल ट्रेंड में हैं. ये रंग को दुल्हन की दोस्त और बहन के लिए परफ्केट होगा. हैवी लहंगे के साथ इयर रिंग और नॉर्मल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं.
हमेशा ट्रेंड में और यूनिक रंग के लिए पैरोट ग्रीन को माना जाता है. इसके साथ ही आप उसी रंग का दुपट्टा कैरी करें और लाइट मेकअप करें.
जिन ब्राइडल को लाइट वेट लहंगा पसंद हो वो फ्लोर टच लहंगा ले सकती है. जिसमें लाइट वर्क हो. इसके साथ आप गोल्डेन रंग की ज्वेलरी कैरी करें.
ऑरेंज रंग दुल्हन पर ज्यादा खिलता है. ये रंग आपको शादी का पहले से फील करवाएगा. इलके साथ आप नेट वाली दुपट्टा कैरी करें.
लाइट ब्लू या बैंगनी रंग का लहंगा या गाउन खासकर सगाई के दौरान ज्यादा खूबसूरत लगता है. इसके साथ लाइट मेकअप में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा.
मल्टी कलर हर एक लिए परफेक्ट नजर आता है. इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी और मेकअप कर सकते हैं. जो आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगी.