15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Bridal Lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें PHOTOS

Happy Bridal Lehenga 2024 : शादियों का सीजन फिर से शुरू हो चुका है और जब बात शादी की हो तो हमारे जेहन में सबसे पहले जो चीज आती है वो है दुल्हन का लहंगा. तो अगर आप भी हैं इस साल की होने वाली ब्राइड्स में शामिल तो ये हैं आप के लिए सेलिब्रिटीज से इंस्पायर्ड कुछ लहंगा डिजाइंस

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 12
कटरीना का बोल्ड रेड लहंगा

हिंदू धर्म में लाल रंग को हमेशा ही बहुत पवित्र रंग माना जाता है. लाल और मरून रंग में दुल्हन वाकई बेहद खूबसूरत नजर आती है. इसे लहंगे के साथ हरे रंग की ज्वेलरी कैरी करने से खूबसूरती में चार चांद लग जाता है. यूं तो इन दिनों सभी लोग आजकल लाइट या पेस्टल रंग के लहंगे का चुनाव करते हैं लेकिन कैटरीना ने पुराने ट्रेंड को फॉलो करते हुए मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ लाल लहंगा पहना था और उसे भारी ज्वैलरी के साथ स्टाइल किया था.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 13
परिणीति का पर्ल लहंगा

जिन लड़कियों का रंग फेयर होता हो उनपर हल्के गुलाबी और रानी कलर खिलता है. इस तरह के लहंगे के साथ आप सफेद और ग्रीन रंग की मोती वाली ज्वेलरी पहन सकती हैं..परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया एक बेहद ही खूबसूरत पर्ल लहंगा पहना था जो उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रहा था.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 14
Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 15
आमिर खान की बेटी इरा खान का जैस्मीन लुक

हाल ही में आमिर खान की बेटी इरा खान दुल्हन बनी हैं और उन्होंने अपना ब्राइडल लुक बेहद ही हटके चुना था. उन्होंने लहंगे का चुनाव न कर के ब्लाउज और दुपट्टे के साथ पठानी पैंट स्टाइल किए थे जिसमें वो शहजादी जैस्मीन के लुक को रीक्रिएट कर रही थी और बेहद ही प्यारी लग रही थी.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 16
कियारा का पेस्टल पिंक लहंगा

कियारा अडवाणी का लहंगा उनकी शादी के बाद काफी ज्यादा सुर्खियों में था. उन्होंने बेहद ही हल्के पिंक कलर के लहंगे को चुना था जिसमें वो बिल्कुल परी लग रही थी.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 17

ऑरेंज रंग दुल्हन पर ज्यादा खिलता है. ये रंग आपको शादी का पहले से फील करवाएगा. साथ आप नेट वाली दुपट्टा कैरी करें.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 18

जिन ब्राइडल को लाइट वेट लहंगा पसंद हो वो फ्लोर टच लहंगा ले सकती है. जिसमें लाइट वर्क हो. इसके साथ आप गोल्डेन रंग की ज्वेलरी कैरी करें.फिल्म अभिनेत्री अनुष्का ने शादी के दौरान लाइट पिंक कलर का एंब्रोइडेड लहंगा पहना था.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 19

लाइट ब्लू या बैंगनी रंग का लहंगा या गाउन खासकर सगाई के दौरान ज्यादा खूबसूरत लगता है. इसके साथ लाइट मेकअप में आपका लुक परफेक्ट नजर आएगा.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 20
मल्टी कलर लहंगा  

मल्टी कलर लहंगा आपकी खूबसूरती और बढ़ा देगी. जो हर एक लिए परफेक्ट नजर आता है. इसके साथ आप हैवी ज्वेलरी और मेकअप कर सकते हैं.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 21

हरा रंग दुल्हन की दोस्त और बहन के लिए परफ्केट होगा. हैवी लहंगे के साथ इयर रिंग और नॉर्मल ज्वेलरी कैरी कर सकते हैं.

Undefined
Happy bridal lehenga : शादी सीजन में पहनें ये ट्रेंडिंग लहंगे, देखें photos 22

यूनिक रंग के लिए पैरोट ग्रीन को माना जाता है. इसके साथ ही आप उसी रंग का दुपट्टा कैरी करें और लाइट मेकअप करें.

Also Read: Best Mehndi Designs:अपने वेडिंग सीजन को बनाएं खास,दुल्हन और उसकी सहेलियों के लिए देखें खूबसूरत मेंहदी डिजाइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें