14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Latest Earrings Design: एक अच्छी ड्रेस के साथ, अच्छे झुमके पहनना बहुत जरूरी होता है. तभी जाकर कोई लुक कम्प्लीट होता है. नीचे आपको कुछ ट्रेंडी झुमकों के बारे में बतलाया गया है.

Latest Earrings Design: सावन का महीना शुरू हो गया है और हरियाली तीज भी आने ही वाली है. इन दोनों त्योहारों में शृंगार का विशेष महत्व होता है. हर महिला इन दिनों खूबसूरत दिखना चाहती हैं. आज-कल शृंगार झुमकों के बिना अधूरा सा लगता है, ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि झुमके काफी ट्रेंड में हैं और लगभग हर पारंपरिक कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं. झुमके आपके लुक को और भी सुंदर बना देते हैं. नीचे आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंडी झुमकों के डिजाइन के बारे में बतलाया गया है.

गोल्ड टोन ट्रेडिशनल झुमका

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.31.29 1Ad7Ecf9
Pic credit- social media

ये पारंपरिक झुमके गोल्डन रंग और सफेद मोती के साथ डिजाइन किए होते हैं, जिस कारण ये आपके लुक को पारंपरिक लुक देने के साथ एक क्लासिक टच भी देते हैं. इन्हें आप साड़ी और सूट दोनों के साथ पहन सकती हैं, लेकिन ये साड़ी के साथ ज्यादा सुंदर लगतें हैं.

Also read: Fashion Tips: फीके आउटफिट में स्टाइल का तड़का लगाएंगी ये ऑक्सीडाइज्ड इयररिंगस

Also read: Fashion Tips: इन ट्रेंडी रिंगस के साथ दे, खुद को दें फ्रेश लुक

Also read: Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट

इनेमल एथनिक स्टाइल झुमका

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.35.31 D2Bf215F
Pic credit- social media

इनेमल एथनिक स्टाइल के झुमके पारंपरिक कपड़ों के साथ बहुत अच्छे लगते हैं. इन्हें आप सूट और साड़ी दोनों के साथ पहन सकती हैं. ये एयररिंग आपको रॉयल लुक देंगे.

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर झुमका

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.38.12 C0A07407
Pic credit- social media

ऑक्सीडाइज्ड झुमके हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं. ये आपको एक क्लासिक लुक देते हैं. ये बाजार में आसानी से मिल भी जाते हैं.

Also read: Latest Suit Design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट

छोटे इयररिंग्स

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.42.41 B76B2478
Pic credit- social media

अगर आपको ज्यादा बड़े इयररिग्स पहनना पसंद नहीं हैं, तो आप ये छोटे झुमके या इयरिंग्स ट्राइ कर सकती हैं. ये आपको पारंपरिक लुक भी देगी और पहनने में आरामदायक भी लगेगी.

Also see: रसोई में इस्तेमाल होने वाले Methi के इतने सारे गुण

गोल्ड-प्लेटेड कुंदन झुमका

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.40.38 3Ac3D0Fe
Pic credit- social media

कुंदन झुमका भी महिलाएं काफी पसंद करती हैं. ये किसी भी पारंपरिक कपड़े को रॉयल लुक देता है. ये ऐसे झुमके हैं जो आपके पास होने ही चाहिए क्योंकि ये हमेशा फैशन में रहतें हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें