22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Kurti Design: इन कुर्तियों से आपका सावन लुक लगेगा बिल्कुल ट्रेंडिंग

Latest Kurti Design: सावन का महीना शुरू हो गया है. अगर आप भी इस महीने पहनने के लिए नई और ट्रेंडिंग कुर्तियों की तलाश कर रहें हैं तो, नीचे आपके लिए कुछ कुर्तियों के डिजाइन दिए गए हैं.

Latest Kurti Design: सावन का महीना शुरू हो गया है और ये पूरा महीना शिव भगवान की भक्ति में बिताने का है. इस पूरे महीने महिलाएं और लड़कियां हरे रंग का शृंगार करना पसंद करती हैं. चाहे हरे रंग की चूड़ियां हो या हरे रंग के कपड़े, सावन के महीने में खासे पसंद किए जाते हैं. इस दौरान होने वाली सावन पार्टी में जाने से पहले आपके मन में ये ख्याल जरूर आएगा कि ऐसा क्या पहना जाए जो आपको औरों से अलग और ट्रेंडी दिखाए. साथ ही आपको सावन फेस्टिवल के दौरान होने वाले विभिन्न कॉनटेस्टों में जिताए भी. नीचे आपको कुछ ट्रेंडी सावन में पहनी जाने वाली कुर्तियों के डिजाइन दिए जा रहे हैं.

लहरिया प्रिन्ट कुर्ती

Whatsapp Image 2024 07 23 At 22.55.08 24C98Fa1
Credit -social media

लहरिया प्रिन्ट कुर्ती सावन के महीने में बहुत पसंद की जाती है. यह कुर्ती पूजा-पाठ के दौरान पहनने पर बहुत सुंदर लगती हैं.

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

Also read: Latest Blouse Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन

Also read: Latest Earrings Design: सावन और हरियाली तीज पर पहने ये ट्रेंडी झुमके, लगेंगी बेहद खूबसूरत

कोटी वाली कुर्ती

कोटी वाली कुर्तियों का ट्रेंड एकदम नया है. यह आपके लुक को रॉयल और ट्रेंडी बनाएगी. ये पहनने पर काफी अच्छी लगती है और साथ ही इसके साथ कोई भारी ज्वेलरी पहनने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है.

बंधनी कुर्ती

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.04.50 2F452159
Credit -social media

बंधनी प्रिन्ट की कुर्ती अक्सर पूजा पाठ में पहनी जाती है क्योंकि ये आपको पारंपरिक लुक देती है. इसे आप जींस और मोजरी के साथ पहन सकते हैं.

Also read: Latest Sandals Design: इन ट्रेंडी सैंडल्स के साथ करिए अपने सावन और हरियाली तीज के लुक को कम्प्लीट

अनारकाली कुर्ती

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.03.01 333E5C4E
Credit -social media

यह कुर्ती आपको पूरी तरह से सावन का फील देगी. ये कम्फ्टेबल होने के साथ ही आपको शानदार पारंपरिक लुक भी देगी. इसको आप कम जूलरी के साथ भी पहन सकतें हैं.

Also see: बच्चों में बोए ये 05 अच्छी आदतों के बीज, समाज के लिए बनेंगे आदर्श

जॉर्जेट की कुर्ती

Whatsapp Image 2024 07 23 At 23.01.29 Edfb5Ae2
Credit -social media

जॉर्जेट की कुर्ती आपको साउथ इंडियन लुक देती है. ऐसी कुर्ती हमेशा से ही ट्रेंड में रहती है. इन कुर्तियों के साथ गोल्डन ज्वेलरी और गजरा बहुत सुंदर लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें