Latest Mehndi Design: रक्षाबंधन और सावन में जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Latest Mehndi Design: अगर आप भी रक्षाबंधन और सावन में मेहंदी लगाने का सोच रही हैं, लेकिन आपको अच्छे डिजाइन नहीं मिल पा रहे हैं तो आपकी मदद के लिए इस लेख में कई ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन दिए गए हैं.
Latest Mehndi Design: सावन का शुभ महीना शुरू हो गया है और रक्षाबंधन भी बस आने ही वाला है. इन दिनों सभी महिलाओं और लड़कियों के हाथ में मेहंदी बहुत जचती है. सावन का महीना और राखी का त्योहार आने के कई दिन पहले से ही महिलायें अपने लिए ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन खोजने लगती है. हमारे समाज में हर शुभ अवसर पर मेहंदी लगाने का रिवाज काफी पुराना है, जिसकी लोकप्रियता आज भी बनी हुई है. आज भी महिलायें और लड़कियां पूरी खुशी से इस रिवाज को निभाती हैं, लेकिन इस दौरान अच्छी और सुंदर मेहंदी के डिजाइन ढूंढ पाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए आपकी मदद के लिए इस लेख में हम आपको कुछ सुंदर और ट्रेंडी मेहंदी के डिजाइन दिखा रहें हैं, जो आपके हाथ पर बहुत सुंदर लगेंगे और आपके त्योहार के लुक में चार चांद लगा देंगे.
फूल डिजाइन वाली मेहंदी
फूल डिजाइन वाली मेहंदी हमेशा से ट्रेंड में रहती है, ऐसा इसलिए भी है क्योंकि ये डिजाइन त्योहार का फील भी देती है. इसकी लोकप्रियता बहुत अधिक है और यह हर आउट्फिट के साथ बहुत सुंदर भी लगता है.
Also read: Back Hand Mehndi Design: हरियाली तीज पर जरूर ट्राइ करें ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन
Also read: Easy Mehndi Designs 2024: मेहंदी लगाने का नहीं है समय, तो झटपट लगाएं ये सिंपल डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइन
अरबी मेहंदी डिजाइन की खास बात यह है कि ये मेहंदी डिजाइन बड़े पैटर्न में होते हैं और इन डिजाइनों की प्रेरणा फूल और पत्तों से ले जाती है. ये हाथों पर बहुत सुंदर और थोड़ा हट के भी लगते हैं. ये मेहंदी डिजाइन आपके लुक को एकदम फ्रेश बना देगी.
मिनिमल मेहंदी डिजाइन
अगर आपको मेहंदी लगाना पसंद है, लेकिन इसके लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप ये मिनिमल मेहंदी डिजाइन ट्राइ कर सकती हैं. ये लगाने में आसान होने के साथ-साथ हाथों पर बहुत क्यूट भी लगती हैं.
Also read: Latest Mehndi Design: 10 मिनट में लगाएं मेहंदी, यहां है लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन