25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Latest Suit Design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट

Latest Suit Design: अगर आप भी यह सोच रही हैं कि इस सावन के महीने में ऐसा क्या पहने जो सबसे अलग और नया हो, तो नीचे दिए गए ट्रेंडी सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

Latest Suit Design: सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो गया है. यह महीना पूरी तरह से शिव जी की भक्ति में लिन होने का और पूरे महीने सावन के विभिन्न महोत्सवों और अलग-अलग सावन पार्टियों में शामिल होने का होता है. सावन पार्टियों में जाने से पहले आपके मन में ये ख्याल जरूर आएगा कि ऐसा क्या पहना जाए जो आपको औरों से अलग और ट्रेंडी दिखाए. साथ ही आपको सावन फेस्टिवल के दौरान होने वाले विभिन्न कॉनटेस्टों में जिताए भी. आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए हम यहां पर कुछ ट्रेंडी सावन सूट के डिजाइन दिए जा रहें हैं.

अनारकाली सूट

Screenshot 2024 07 22 175904
Latest suit design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट 6

यह सूट काफी ट्रेंड में है. ये आपको पूरी तरह से सावन का फील देगी. ये कम्फ्टेबल होने के साथ ही आपको शानदार पारंपरिक लुक भी देगी. इसको आप कम जूलरी के साथ भी पहन सकती हैं.

Also read: Sawan 2024: सावन में आपकी हरी साड़ियों के साथ खूब जचेंगी ये नई और ट्रेंडी हरी चूड़ियां

Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाने के लड्डू, जानिए क्या है रेसिपी

Also read: Sawan latest Mehendi Design: इस सावन आपके हाथों पर खूब जाचेगी ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

कॉटन मिक्सड सूट

Screenshot 2024 07 22 181434
Latest suit design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट 7

ये सूट की डिजाइन आज-कल काफी ट्रेंड में है. इस सूट में बस गले में काम किया होता है और बाकी पूरा सूट प्लेन होता है. अगर आपको ज्यादा हेवी सूट पहनना नहीं पसंद हैं तो आप ये सूट पहन सकतीं हैं.

बनारसी सूट

Screenshot 2024 07 22 182927
Latest suit design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट 8

बनारसी सूट पूजा-पाठ के दौरान काफी पहना जाता है. ये आपको पारंपरिक लुक देता है, लेकिन बनारसी सूट पहनने पर थोड़ा भारी भी लगता है. अगर आपको भारी सूट पहनना नहीं पसंद है तो आप इसे अवॉइड कर सकती हैं.

Also read: Aloo Fruit Chaat Recipe: सावन के व्रत में खाएं आलू फ्रूट चाट, जानिए क्या है रेसिपी

लहरिया सूट

Screenshot 2024 07 22 183338
Latest suit design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट 9

चाहे सूट हो, साड़ी हो या फिर कुर्ती हो सावन के महीने में लहरिया प्रिन्ट काफी पहनना जाता है. इस लहरिया प्रिन्ट के सूट को आप भारी आभूषणों के साथ भी पहन सकती हैं.

Also see: इन चीजों की मदद से दूर करें सिरदर्द, देखें वीडियो

सिल्क सूट

Screenshot 2024 07 22 184129
Latest suit design: इस सावन आपके लुक को ट्रेंडी बनाएंगे ये हरे सूट 10

सिल्क सूट हमेशा से ही उसके रॉयल लुक के कारण जाना जाता है. अगर आप सावन में हरे रंग का कोई सूट खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो, ये हरा सिल्क सूट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें