23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूते-चप्पलों को बिखेर कर रखने की आदत छोड़िए, घरेलू कलह से मुक्ति देंगे ये अचूक वास्तु उपाय

एक परिवार में साथ रहने पर कभी- कभार मन मुटाव और झगड़ा होना आम बात है, लेकिन अगर ये रोज होने लगे और आपके मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालने लगे तो चीजें अच्छी नहीं होतीं. इन झगड़ों के कई कारण हो सकते हैं, जैसे जूते चप्पलों को बिखेर कर रखना जानिए क्या है सुख समृद्धि और घरेलू शांति के वास्तु उपाय.

Undefined
जूते-चप्पलों को बिखेर कर रखने की आदत छोड़िए, घरेलू कलह से मुक्ति देंगे ये अचूक वास्तु उपाय 2

Vastu Tips For Home : जिस परिवार में शांति होती है वहाँ सुख – समृद्धि का वास होता है. ऐसे तो किसी भी परिवार में कभी – कभार किसी बात पर लड़ाई-झगड़ा होना आम है, लेकिन अगर ये रोज होने लगे तो हानिकारक हो जाता है और जब यह आपके मेंटल सोशल हेल्थ पर असर डालने लगे तो इससे बुरा कुछ नहीं. इन झगड़ों के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन यह जरूरी है कि पारिवारिक प्रेम बनाए रखने के लिए इन्हें समाप्त किया जाए. वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ उपाय हैं

नमक के उपाय करें

अगर हर दिन आपके घर में कलह और किचकिच होती है और इसका असर आपके कामकाज और बच्चों के जीवन पर भी होता है तो जाहिर है कि सब कुछ बाहर से अच्छा दिखते हुए भी आपकी आंतरिक खुशी गायब रहेगी. इसके लिए कुछ वास्तु के उपाय हैं जो लाभकारी हैं जैसे कि घर से कलह दूर रखने के लिए नमक के उपाय करें. इसके लिए सप्ताह में एक बार पानी में नमक घोलकर घर में पौछा लगाएं इससे घर में शान्ति का वास होता है. . कमरे के एक कोने में सेंधा नमक का टुकड़ा रखें. इस कोने में एक महीने तक नमक पड़ा रहने दें. एक महीने के बाद इसे हटा दें और इसके स्थान पर सेंधा नमक का नया टुकड़ा डालें. इससे परिवार में शांति आएगी और पारिवारिक विवाद कम होंगे.

घर में जूते -चप्पलों को बिखेर न रखें

अगर आप भी घर में जूते -चप्पलों को बिखेर कर रखते हैं तो इस आदत को जितनी जल्दी हो बदल दीजिए. अगर नहीं बदलते हैं तो ये आपकी जिंदगी में काफी नकरात्मक प्रभाव डालता है. हमेशा घर में जूते चप्पल रखने का सही स्थान बनाये और इसे कभी भी उल्टा नहीं रहने दें. इससे मानसिक तनाव पैदा होता है। और आर्थिक हानि के साथ क्लेश भी बढ़ता है

पलंग के नीचे सोते समय एक लोटा जल भरकर रखें

अगर पति – पत्नी के बीच हमेशा कलह होता है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पलंग के नीचे सोते समय एक लोटा जल भरकर रखें. अगले दिन स्नान और पाठ पूजा के बाद इस जल को पीपल के पेड़ में डाल दें रविवार के दिन को छोड़कर अन्य दिन इस उपाय को करें ऐसा करने से परिवार में होने वाले झगडे और कलह से मुक्ति मिलती है

पूर्णिमा के दिन पूरे घर में गंगा जल छिड़कें

घर में अगर सब एक दूसरे पर हर समय क्लेश से बात करते हैं तो मनमुटावों को दूर करने के लिए पूर्णिमा के दिन पूरे घर में गंगा जल छिड़कें. इसका लाभ होगा. घर में रसोई को बनाते हुए भी खास ध्यान रखें. अपने रसोई घर को अग्नि कोण में बनवाने का प्रत्यन करें अगर ऐसा नहीं कर सकते तो घर के अग्नि कोण का साफ रखते हुए हमेशा एक बल्ब जलाकर रोशन रखें. इसके साथ ही ईशान कोण में पूजा घर बनाएं. इससे भी घर में शांति बनी रहती है.

कदंब पेड़ की छोटी शाखा से करें उपाय

कदंब के पेड़ की एक छोटी शाखा को घर में रखना एक सरल उपाय है.यदि घर के पुरुष सदस्यों के बीच मतभेद हैं, तो इससे घर में शांति लाने में मदद मिलेगी.

Also Read: परेशानियां नहीं छोड़ रही पीछा ? बजरंग बली की इस चौपाई के पाठ से होगा चमत्कार, बरसेगा धन दूर होंगे दुख -दर्द

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें