13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Leg Care Tips: वन पीस ड्रेस पहनी है लेकिन पैर दिख रहे हैं खराब? अपनाएं ये हैक्स

Leg Care Tips: इस लेख में जानिए कैसे अपने पैरों को सुंदर और आकर्षक बनाएं, जब आप वन पीस ड्रेस पहनें. नियमित देखभाल, मॉइश्चराइज़ेशन, और स्टाइलिश फुटवियर के साथ अपने लुक को और भी बेहतरीन बनाएं.

Leg Care Tips: जब आप वन पीस ड्रेस पहनते हैं, तो पूरा लुक सिर्फ ड्रेस तक ही सीमित नहीं रहता, बल्कि आपके पैर भी आपके स्टाइल का अहम हिस्सा बनते हैं. अगर आपके पैर सही तरीके से तैयार नहीं हैं, तो आपकी ड्रेस का प्रभाव फीका पड़ सकता है. लेकिन चिंता न करें, कुछ सरल हैक्स अपनाकर आप अपने पैरों को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं. आइए जानते हैं वो खास हैक्स जिनसे आप अपने पैर भी परफेक्ट दिखा सकें.

नियमित एक्सफोलिएशन करें

पैरों की त्वचा को नरम और चिकना बनाए रखने के लिए एक्सफोलिएशन बेहद जरूरी है. नियमित रूप से पैरों की डेड स्किन हटाने से उनकी खूबसूरती बनी रहती है. इसके लिए आप बाजार में उपलब्ध फुट स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर घर पर शहद और चीनी से बना स्क्रब उपयोग कर सकते हैं.

Also Read: Diwali Traditions: कहीं तेल स्नान, कहीं अखाड़ा सजाने की परंपरा, कई तरीकों से मनाई जाती है दिवाली

Also Read: Vastu Tips: दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पूजा स्थान पर रखें ये खास वस्तु

मॉइश्चराइज़ करना न भूलें

एक्सफोलिएशन के बाद सबसे जरूरी है मॉइश्चराइज़ करना. जब आप अपने पैरों की सफाई करते हैं, तो उनमें नमी कम हो जाती है, जिससे त्वचा रूखी और फटी हुई दिख सकती है. इसलिए स्नान के बाद या सोने से पहले पैरों पर अच्छा मॉइश्चराइज़र या बॉडी लोशन लगाएं। इससे पैर मुलायम और चमकदार दिखेंगे.

फटी एड़ियों का रखें खास ध्यान

अगर आपकी एड़ियां फटी हुई हैं, तो ये आपके पूरे लुक को खराब कर सकती हैं. इसके लिए नियमित रूप से प्यूमिक स्टोन या फुट फाइल से एड़ियों की सफाई करें. इसके बाद फटी एड़ियों के लिए विशेष क्रीम लगाएं. रात को क्रीम लगाने के बाद मोज़े पहनकर सोएं, इससे आपकी एड़ियां जल्दी ठीक होंगी.

नेल्स की सफाई और पेडीक्योर करें

आपके पैरों के नाखून भी उतने ही महत्वपूर्ण होते हैं. नियमित पेडीक्योर करें और नाखूनों की सफाई का ध्यान रखें. अगर आप खुद पेडीक्योर नहीं कर सकतीं, तो महीने में कम से कम एक बार किसी विशेषज्ञ से पेडीक्योर कराएं. अपने नाखूनों को अच्छे से आकार दें और उन्हें चमकदार नेल पॉलिश से सजाएं.

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

सिर्फ चेहरा ही नहीं, बल्कि आपके पैरों की त्वचा भी धूप से प्रभावित होती है. जब आप बाहर जाते हैं, तो अपने पैरों पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें. इससे धूप के कारण होने वाली टैनिंग से बचाव होगा और आपकी त्वचा का रंग एक समान बना रहेगा.

Also Read: Diwali special: नहीं होगी अकाल मृत्यु नरक, चतुर्दशी को जलाए यम का दिया, परिवार में आएगी समृद्धि

पैरों की मसाज करें

पैरों की त्वचा को रिलैक्स और फ्रेश रखने के लिए मसाज बहुत जरूरी है. नियमित रूप से नारियल तेल या जैतून के तेल से पैरों की मालिश करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और पैरों की त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है.

शेविंग या वैक्सिंग करें

अगर आप वन पीस ड्रेस पहन रही हैं तो यह जरूरी है कि आपके पैर अच्छे से साफ हों। शेविंग या वैक्सिंग से आप अपने पैरों को चिकना और बाल रहित बना सकती हैं. इसके साथ ही, अगर आपको संवेदनशील त्वचा की समस्या है, तो शेविंग के बाद कोई अच्छा मॉइश्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा में जलन न हो.

स्टाइलिश फुटवियर का चुनाव करें

पैरों को खूबसूरत दिखाने के लिए सिर्फ उनकी देखभाल ही नहीं, बल्कि सही फुटवियर का चुनाव भी बहुत मायने रखता है. अपने लुक के साथ मेल खाती हुई स्टाइलिश हील्स या सैंडल पहनें जो आपके पैरों को और भी आकर्षक बनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें