9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lehenga For Karwa Chauth: करवा चौथ पर पहनें ये सुंदर लहंगे, दिखेंगी सबसे अलग

Lehenga For Karwa Chauth: अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और इस त्योहार में लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं तो, इस लेख में कुछ सुंदर लहंगों के डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो इस त्योहार आप पर बहुत सुंदर लगेंगे.

Lehenga For Karwa Chauth: सुहागिन महिलाओं के द्वारा किया जाने वाला करवा चौथ का व्रत, हर साल की तरह इस साल भी 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलायें अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, जो रात में चांद देखने के बाद पूरा होता है. इस दिन महिलाएं खुद को बहुत खुबसूरत परिधानों में सजाती हैं. कुछ महिलाएं सुंदर साड़ी पहनना पसंद करती हैं, वहीं कई महिलाएं इस दिन लहंगा भी पहनती हैं. अगर आप भी इस साल करवा चौथ का व्रत कर रही हैं और इस त्योहार में लहंगा पहनने के बारे में सोच रही हैं तो, इस लेख में कुछ सुंदर लहंगों के डिजाइन दिये जा रहे हैं, जो इस त्योहार आप पर बहुत सुंदर लगेंगे.

डार्क कलर लहंगा

Istockphoto 988526804 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1349432254 612X612 2
Credit-istock
Istockphoto 1699917361 612X612 1
Credit-istock

इस करवा चौथ, डार्क कलर का लहंगा पहनना आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है, सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दौरान इस प्रकार के लहंगे पहनना बहुत पसंद करती हैं और इस प्रकार के रंग त्योहार पर पहने जाने पर बहुत अच्छे लगते हैं.

Also read: Bangles for Karwa Chauth: इस करवा चौथ आपके लुक में चार-चांद लगाएंगे ये सुंदर कंगन डिजाइन

Also read: Parenting Tips: हर बच्चे में 12 साल से पहले विकसित हो जाने चाहिए ये गुण

लहंगा साड़ी

Istockphoto 1322341057 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 1177439988 612X612 1
Credit-istock

अगर आप इस करवा चौथ पर कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो लहंगा साड़ी आप पर बहुत सुंदर लगेगी. इसे आप सुंदर आभूषणों के साथ पेयर करके पहन सकती हैं. इस प्रकार के परिधानों के साथ आप अपने बालों में फूल भी लगा सकती हैं, ऐसा करने से आपका लुक और सुंदर दिखाई देगा.

लाइट कलर लहंगा

Istockphoto 1489174754 612X612 2
Credit-istock
Istockphoto 1193711535 612X612 1
Credit-istock
Istockphoto 520795550 612X612 1
Credit-istock

लाइट कलर का लहंगा बहुत ट्रेंड में है. यह कई प्रकार के शेड में उपलब्ध होता है. लाइट कलर के लहंगे कुछ समय से दुल्हनों की भी पहली पसंद बन गए हैं, इसलिए अगर आप चाहते हैं कि इस करवा चौथ आप सबसे अलग दिखें, तो इस प्रकार के लाइट लहंगे आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

Also read: Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर लगाएं ये सुंदर मेहंदी डिजाइन, देखें क्या है नया ट्रेंड

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें