14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bakrid 2023, Eid al-Adha Mubarak Hindi Wishes 2023: आपकी इबादत कबूल हो जाए… अपनों को दें बकरीद की मुबारकबाद

Happy Bakrid 2023, Eid al-Adha Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari in Hindi: आज यानी 29 जून 2023 को बकरीद मनायी जा रही है. बकरीद मुख्‍य रूप से कुर्बानी के पर्व के रूप में मनाया जाता है. बकरीद पर लोग अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों को मैसेज, शायरी और कोट्स भेजकर विश करते हैं.

Happy Bakrid 2023,  Eid al-Adha Mubarak 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Shayari in Hindi: आज यानी 29 जून 2023 को देश-दुनिया में बकरीद (Eid-Ul-Adha 2023) मनायी जा रही है. बकरीद को ईद-उल-अजहा या ईद-उल जुहा भी कहा जाता है. बकरीद ईद-उल फितर यानी मीठी ईद के करीब 70 दिन बाद आती है. बकरीद मुख्‍य रूप से कुर्बानी के पर्व के रूप में मनाया जाता है. बकरीद पर लोग अपने दोस्त, रिश्तेदारों और करीबियों को मैसेज, शायरी और कोट्स भेजकर विश करते हैं.

Happy Bakrid 2023: फूलों की तरह हंसते रहो

फूलों की तरह हंसते रहो
भंवरों की तरह गुनगुनाओ
अल्‍लाह का हो नाम लबों पर
जमकर ये ईद मनाओ
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Bakrid 2023: अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस

अल्लाह आपको ईद के मुकद्दस मौके पर खुशियां अता फरमाएं
और आपकी इबादत कबूल हो जाए.
Eid al-Adha Mubarak 2023

Happy Bakrid 2023: चांद को चांदनी हो मुबारक

चांद को चांदनी हो मुबारक
फलक को सितारे हों मुबारक
सितारों को बुलंदी हो मुबारक
और आप सभी को हमारी तरफ से
बुहत-बहुत ईद मुबारक!
Eid al-Adha Mubarak 2023

Happy Bakrid 2023:  कोई इतना चाहे हमें तो बताना

कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Eid al-Adha Mubarak 2023

Happy Bakrid 2023:  चुपके से चांद की रोशनी

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपका
Eid al-Adha Mubarak 2023

Happy Bakrid 2023:  समंदर को उसका किनारा

समंदर को उसका किनारा मुबारक
चांद को सितारा मुबारक़
फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक
दिल को उसका दिलदार मुबारक
आपको और आपके परिवार को
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Bakrid 2023:  ऐ चांद तू उनको मेरा

ऐ चांद तू उनको मेरा पैगाम कह देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब देखें वो तुझे बाहर आकर
उनको मेरी तरफ से ईद मुबारक कह देना
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Bakrid 2023:  अल्लाह आपको खु़दाई

अल्लाह आपको खु़दाई की सारी नेमतें दे,
अल्लाह आपको खुशियां और अता करे,
दुआ हमारी है आपके साथ,
बकरा ईद पर आप और सबाब हासिल करें!!!
Happy Eid al-Adha 2023

Happy Bakrid 2023:  फूलों की तरह खिलते रहो तुम

फूलों की तरह खिलते रहो तुम,
सदा अल्लाह की नफ्जों में खोये रहो तुम
हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
अल्लाह से ऐसी दुआ करते है हम!
Eid al-Adha Mubarak 2023

Happy Bakrid 2023:  सूरज की किरणें, तारों की बहार

सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको बकरा ईद का त्यौहार
Happy Bakra Eid 2023

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें