26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Life Style : शातिर ठगों से रहिए सावधान, फर्जी डर और लालच दिखाकर बनाते हैं शिकार

Life Style : ठगी करने वाले कई तरीके अपनाकर लोगों को शिकार बनाते हैं. उनके निशाने पर अक्सर घर में रहने वाली या बाहर अकेले निकलने वाली महिलाएं रहती हैं. कभी फर्जी अधिकारी बनकर तो कभी जेवर साफ करने के बहाने तो कभी मददगार बनकर ही चूना लगाते हैं. जरूरत इन्हें पहचानने और सावधान रहने की है.

Life Style : ठग या शातिर अपराधी किसी भी शक्ल में आपके सामने आ सकते हैं जरूरत है कि आप सतर्क और सावधान रहें. ठगी से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुरक्षा सुझावों का पालन कर आप ठगी से बच सकते हैं .

संवेदनशीलता और सतर्कता: आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए और अपने आसपास के लोगों की क्रियावली पर ध्यान देना चाहिए. यदि किसी अजनबी व्यक्ति या सेवा प्रदाता ने आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी, पैसे या किसी अन्य प्रकार की सहायता मांगी है, तो सतर्क रहे.

विश्लेषण करें: यदि कोई व्यक्ति या संगठन आपसे आवश्यकताओं के लिए अनुदान, चंदा, अचानक प्राइज या किसी अन्य चीज की मांग करता है, तो इसे विश्लेषण करें. उनकी सत्यता और विश्वसनीयता की जांच करें.

किसी साइबर या फ़ोन ठगी की पहचान करें: आजकल कई ठग लोग फ़ोन या इंटरनेट के माध्यम से भी ठगी करते हैं. ऐसे में, आपको आपकी व्यक्तिगत जानकारी को कभी भी फ़ोन पर या ईमेल के माध्यम से नहीं देनी चाहिए

वेबसाइटों की सत्यता और सुरक्षा की जांच करें: यदि आप ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर विश्वास करने वाले हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित है और विश्वसनीयता के मानकों का पालन करता है.

घर पर अचानक अजनबी की भ्रामक कहानी में आने से बचें: कभी भी घर का दरवाजा खटखटाकर कोई अजनबी आपको डर या प्रलोभन देकर अपना शिकार बनाने की कोशिश करे तो तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें.

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में महिला से नगदी समेत लाखों के गहनों की ठगी का ऐसा ही मामला सामने आया है जहां घर में एक महिला को एक व्यक्ति ने यह कहकर डराया कि उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घर से सोने के आभूषण लूट लिये. महिला ने कहा कि वह जब घर में थी तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया फिर जब उसने दरवाजा खोला तो उस आदमी ने महिला को भाभी कह कर पुकारा और खुद को उसके पति का दोस्त और ऑफिस स्टाफ बताया और फर्जी कहानी बुनकर इस वारदात को अंजाम दिया.

Also Read: शुभ या अशुभ: रास्ते में पैसे मिले तो क्या करना चाहिए? उठाने से पहले जान लें ये 5 बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें