Life Style : कम धूप वाली जगह पर भी ये पौधे लगाकर बढ़ाएं घर की शोभा
Life Style : हरे - भरे पौधे अपने आस- पास सुंदरता बिखरने के साथ ताजगी का भी एहसास कराते हैं. कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं जो घर के अंदर कम धूप में भी आसानी से रह सकते हैं. आपका बेडरूम हो या बालकनी अगर धूप कम है तो भी कोई टेंशन की बात नहीं है. आराम से लगाइए ये पौधे
Life Style : यदि घर में पेड़-पौधे लगा दिये जायें, तो उनकी शोभा और सुंदरता अधिक बढ़ जाती है, पर मौजूदा समय में अधिकतर लोग घरों में पौधे नहीं लगा पाते हैं. इसकी वजह है कि किसी के घर में खुली जगह नहीं है और जगह है भी, तो वहां रोशनी पहुंच नहीं पाती है. तब घर में बागवानी का सारा ख्याल यहीं खत्म हो जाता है. बावजूद इसके कुछ ऐसे पौधे भी हैं, जिन्हें घर के अंदर या छायादार स्थान में उगाया जा सकता है. जानिए इन पौधों के बारे में.
स्पाइडर प्लांट्सस्पाइडर पलांट्स सूरज की रोशनी के बिना अंधेरे में पनपने वाला एक बहुत ही खूबसूरत पौधा है, जो सामान्यतौर पर हमारे घरों में दिख जाता है.यह छोटे और सफेद रंग का फूल देने वाला एक लोकप्रिय सजावटी पौधा है. इसकी ग्रोथ बहुत तेजी से होती है इसलिए लोग इसे हैंगिंग पॉट अथवा टोकरियों में लटकाना पसंद करते हैं. इस तरह से यह घर को एक अलग और खूबसूरत लूक देता है. इस पौधे को यदि आप अपने घर में लगाते हैं तो इसे सीधी रोशनी से दूर रखें और इसे अस्त-व्यस्त दिखने से बचाने के लिए नियमित रूप से पानी दें. समय-समय पर कटाई छटाई करते रहें.
मेडेनहेयर फ़र्न को समान्यतौर पर वीनस मैडेनहेयर फर्न के रूप में भी जाना जाता है. सूरज के धूप के बिना कम रोशनी में उगने वाला इनडोर प्लांट है, जो अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है. इस पौधों को कम धूप और पानी के साथ उगाया जा सकता है और इसका रख-रखाव भी बहुत आसान होता है. इसलिए इसे हर कोई अपने घर के अंदर लगाना पसंद करता है.
स्नेक प्लांटस्नेक प्लांट भी बिना धूप के उग सकता है. यह कम रख-रखाव के अलावा घर के अंदर की हवा को भी शुद्ध करता है. इसे नियमित पानी देने की जरूरत नहीं. आपके घर में अगर कोई पालतू जानवर है, तो ख्याल रखें कि वह इसके पौधे को न खाये, अन्यथा उनका पेट खराब हो सकता है. इसे एक जगह से दूसरे जगह पर शिफ्ट करना भी आसान होता है.
पोथोसपोथोस कम रोशनी में उगने वाला इनडोर पौधा है, जो बिना नियमित धूप और पानी के हमारे घर के किसी भी हिस्से में उग सकता है. पोथोस की बेले होती हैं, जो किसी भी सहारे से ऊपर चढ़ जाती हैं. इसे आप हैंगिंग पॉट अथवा बास्केट में भी उगा सकते हैं. यह अंधेरे कमरे के लिए अच्छे इनडोर पौधों में से एक है, जो कार्बन मोनोऑक्साइड युक्त हवा को अवशोषित कर कमरे की हवा को शुद्ध करता है.
पीस लिलीपीस लिली कम रोशनी में बिना धूप के उगने वाला इनडोर प्लांट है. इस पौधे को उगने और ग्रो करने के लिए धूप की जरूरत नहीं पड़ती. यह बिना ज्यादा धूप पानी के उग जाते हैं और घर के अंदर की हवा को शुद्ध करने का कम करते हैं. यदि आप इन्हें अपने घर में लगाते हैं, तो हर दिन इनकी देखभाल की जरूरत नहीं, ना ही इन्हें नियमित पानी देना होता है. इसे सूर्य की सीधी रोशनी से दूर रखना होता है, अन्यथा इसकी पत्तियां खराब हो सकती हैं. पीस लिली बहुत ही खूबसूरत और शांति देने वाला पौधा है.
Also Read: Life Style : नहीं सूखेगी आपके आंगन की तुलसी, 10 दिनों के अंदर ये खाद लौटाएंगे हरियाली