हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन हर वक्त तरोताजा और खिली हुई दिखे. चेहरे पर कोई दाग ना हो, कोई झुर्रियां न हो लेकिन हर वक्त ऐसा नहीं होता. क्यूंकि आज की लाइफ स्टाइल ही वक्त के साथ बदल चुकी है .
नारियल तेल हर किसी के घर में होता है. बालों में लगाने के फायदे तो सब जानते हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि नारियल तेल आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हुए आपको यंग लुक देता है. स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में मदद करने के साथ एक नई चमक देता है.
बाजार में झुर्रियां और फाइन लाइन्स को कम करने के लिए कई प्रोडक्ड्स की भरमार है लेकिन इसका नतीजा क्या होता है वह भी सबके सामने है लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए आप आसानी से उपलब्ध नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं.
Also Read: Life Style : हर रात का बनाएं ये रूटीन, छूमंतर होगा कॉलेस्ट्रॉलनारियल तेल हर टाइप की स्किन के लिए बेस्ट होती है. नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर के लिए छोड़ देंत्र इसके बाद पानी से धोकर साफ कर लें अगर आप वीक में तीन दिन ऐसा करती हैं तो बेदाग चेहरा पा सकती हैं.
नारियल तेल और शहद : अगर आपके चेहरे पर फाइन लाइन्स दिखने लगी हैं तो झुर्रियों को दूर करने के लिए नारियल तेल और शहद का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. नारियल तेल में हनी मिक्स कर चेहरे पर मास्क जैसा लगा लें. करीब 20 मिनट तक रहने दें इसके बाद गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.
नारियल तेल और आटे का चोकर : नारियल तेल में आटे का चोकर मिलाकर अपने फेस पर हल्के हाथों से स्क्रब करें आप चाहे तो इसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकती हैं हल्के हाथों से चेहरे पर इसे स्क्रब करें वीक में दो बार ऐसा करें इससे आपकी स्किन को विटामिन ई मिलने से नई चमक मिलेगी.
Also Read: Life Style : सफेद बालों को नेचुरली ब्लैक करते हैं ये सुपरफूड्स, जानिए इनका सुपरमैजिक