LifeStyle Tips: डिओडोरेंट लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

LifeStyle Tips: अगर आप भी खुद को फ्रेश रखने के लिए डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम की है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताए जा रहे हैं जिन्हें आपको डिओडोरेंट लगाते समय करने से बचना चाहिए.

By Saurabh Poddar | August 20, 2024 12:38 PM

LifeStyle Tips: हम सभी डिओडोरेंट का इस्तेमाल तो करते ही हैं. नहाने के बाद एक डिओडोरेंट का इस्तेमाल हमें लंबे समय तक फ्रेश और एक्टिव रहने में काफी हद तक मदद कर सकता है. आसान शब्दों में अगर कहा जाए तो डिओडोरेंट का इस्तेमाल हमारे डेली रोतीं का भी एक काफी महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. चाहे हम कहीं भी जाएं ऑफिस या फिर जिम, डिओडोरेंट का इस्तेमाल जरूर करते हैं. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जो चाहे कितना भी डिओडोरेंट का इस्तेमाल कर लें उन्हें फ्रेशनेस ज्यादा देर तक महसूस नहीं होती है. आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते समय करने से बचना चाहिए. चलिए इन गलतियों के बारे में जानते हैं.

भीगे शरीर पर डिओडोरेंट का इस्तेमाल

अगर आप नहाने के तुरंत बाद ही अपने शरीर पर डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. अगर आप भीगे शरीर पर डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में यह पूरे शरीर पर पानी होने की वजह से बिखर जाता है. ऐसा होने की वजह से यह आपके शरीर पर सही तरीके से काम नहीं कर पाता है. अगर आप डिओडोरेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि आपकी स्किन पूरी तरह से सूखी हुई हो. सूखी स्कीन पर डिओडोरेंट सबसे सही तरीके से काम करता है.

Also Read: Lifestyle Tips: आपके लिए रोज नहाना क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे

Also Read: Lifestyle Tips: डायट में ये बदलाव नहीं पड़ने देंगे बीमार, जरूर करें ट्राई

काफी ज्यादा मात्रा में डिओडोरेंट का इस्तेमाल

डिओडोरेंट की प्रभावशीलता सीधे तौर पर आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली मात्रा को प्रभावित नहीं करती है. असलियत में कहा जाए तो अगर आप ज्यादा मात्रा में स्किन पर डिओडोरेंट का इस्तेमाल करते हैं तो यह यह बिल्डअप पैदा कर सकता है. ऐसा होने की वजह से त्वचा में जलन पैदा हो सकती है.

जरुरत पड़ने पर दोबारा न इस्तेमाल करना

कई बार हम यह गलती भी कर देते हैं कि दिन में दोबारा जब हमें डिओडोरेंट का इस्तेमाल करने की जरुरत पड़ती है तो हम ऐसा करते नहीं है. कई बार आपकी एक्टिविटी लेवल्स की वजह से आपको दिन में दो से तीन बार डिओडोरेंट का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.

एक्सपायरी डेट पर ध्यान न देना

सभी पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में एक्सपायरी डेट होती ही है. डिओडोरेंट भी इससे ज्यादा अलग नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें एक्सपायर्ड डिओडोरेंट का इस्तेमाल करने से आपको किसी भी तरह का कोई फायदा नहीं होगा, बल्कि इसका इस्तेमाल करने पर आपको स्किन में चिड़चिड़ाहट महसूस हो सकती है. कई बार एक्सपायर होने की वजह से इसके फ्रग्रेंस में बदलाव भी हो जाता है.

Also Read: Health Tips: जानिए क्या है करी पत्ता खाने के फायदे

Next Article

Exit mobile version