अच्छी किस्मत और सुख-मृद्धि के लिए किस दिन पहने कौन से रंग के कपड़े? यहां जानें
LifeStyle Tips: कहा जाता है जब हम हफ्ते के अलग-अलग दिनों के दौरान अलग-अलग रंग के कपड़े पहनते हैं तो ऐसे में आपके जीवन पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में चलिए जानते हैं आपको हफ्ते में किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
Colors to attract Luck and Prosperity: हमेशा से माना जाता रहा है कि हफ्ते के अलग-अलग दिन खास रंगों के कपड़े पहनने से आपका मूड और एनर्जी लेवल प्रभावित होती है. माना जाता है कि रंग ग्रहों की एनर्जी के साथ जुड़ी हुई होती हैं और शांति, आत्मविश्वास या रचनात्मकता जैसे अलग-अलग क्वालिटीज को बढ़ा सकते हैं. अगर आप सही रंग का चुनाव करते हैं तो आपके दिन के लिए दिन की शुरुआत काफी पॉजिटिव तौर पर हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर आपको हफ्ते के किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए. अगर आप इन रंगों का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए अच्छी किस्मत और सुख-समृद्धि के मार्ग खुल सकते हैं.
सोमवार को सफ़ेद
कहा जाता है सोमवार के दिन आपको सफ़ेद रंग के कपड़े पहनने चाहिए. हफ्ते के पहले दिन इस रंग के कपड़े पहनने से आपका दिमाग खुल जाता है और आपके अंदर एक प्योरिटी की भी भावना जागृत होती है. यह पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही एक अच्छी एनर्जी भी अपने साथ लेकर आता है.
Also Read: LifeStyle Tips: सुबह जल्दी उठने में हो रही है परेशानी? ट्राई करें ये उपाय
Also Read: LifeStyle Tips: क्या ठंडे पानी से नहाने से आपकी इम्यून सिस्टम को होता है फायदा? जानें
मंगलवार को लाल
मंगलवार के दिन के लिए लाल रंग सबसे खास हो सकता है. यह रंग आपको मोटिवेशन देता है. यह रंग मंगल ग्रह से जुड़ा हुआ है और हिम्मत और एकाग्रता को दर्शाता है. यह रंग आपको पूरे दिन खुश रहने में मदद कर सकता है.
बुधवार को हरा
हरे रंग को प्रकृति और डेवलपमेंट से जोड़ कर देखा जाता है. इस रंग को बुध के साथ भी जोड़कर देखा जा सकता है. इस रंग को पहनने से आपकी रचनात्मक, बैलेंस और हारमनी को बढ़ाया जा सकता है.
Also Read: LifeStyle Tips: सुबह की ये आदतें आपके शरीर और दिमाग पर डालती हैं गजब का असर, आप भी जानें
बृहस्पतिवार को पीला
पीले रंग को आशावाद, बुद्धिमत्ता और स्पष्टता से जोड़कर देखा जाता है. इस रंग को बृहस्पती के साथ भी जोड़कर देखा जा सकता है. यह ग्रह विस्तार और ज्ञान को दर्शाता है. यह रंग आपके सीखने और समझने की ताकत को बेहतर बनाता है. यह रंग ख़ुशी को अपनी ओर खींचने के लिए भी जाना जाता है.
शुक्रवार को गुलाबी
गुलाबी रंग को प्रेम, सद्भाव और करुणा से जोड़कर देखा जा सकता है. इस रंग को शुक्र ग्रह के साथ भी जोड़कर देखा जा सकता है. यह रंग खूबसूरती और लगाव को भी दर्शाता है. शुक्रवार के दिन गुलाबी पहनने से दयालुता और भावनात्मक संतुलन को बेहतर बनाया जा सकता है.
Also Read: LifeStyle Tips: डिओडोरेंट लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?
शनिवार को ब्लैक
ब्लैक रंग को शनि ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. यह ग्रह अनुशासन, संरचना और जिम्मेदारी का प्रतीक है. अगर आप शनिवार के दिन इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो ऐसे में आपको लॉन्ग टर्म गोल्स और अनुशाशन पर लोगों को टिके रहने में मदद करता है. यह रंग सुरक्षा और स्थिरता को भी दर्शाता है.
रविवार को ऑरेंज या फिर गोल्डन
ऑरेंज या फिर गोल्डन रंग काफी जीवंत और खिले हुए रंगों की श्रेणी में आते हैं. इस रंग को सूर्य के साथ भी जोड़कर देखा जाता रहा है. यह रंग जीवन शक्ति, सफलता और आत्मविश्वास का प्रतीक है. रविवार के दिन इन रंगों को पहनकर आप अपने आत्मसम्मान को बूस्ट कर सकते हैं. यह आपके अंदर रचनात्मकता और ख़ुशी को भी बढ़ावा दे सकता है.
Also Read: Lifestyle Tips: डायट में ये बदलाव नहीं पड़ने देंगे बीमार, जरूर करें ट्राई