18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lip Care Tips: सर्दी के मौसम में केयर करें नाजुक होठों की, यहां है 5 आसान टिप्स

Lip Care Tips : सर्दियों का मौसम आते ही होंठ मानो बेरुखे और बेजान हो जाते है, इनकी केयर करना बेहद जरूरी होता है ऐसे में आईए और इस लेख के माध्यम से जानिए कुछ आसान लिप केयर टिप्स के बारे में.

Lip Care Tips : सर्दी का मौसम आते ही हवा में नमी कम हो जाती है, और इससे हमारे होठ सूखने, फटने और रूखे हो सकते हैं, होठों की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों से कहीं अधिक नाजुक होती है, इसीलिए सर्दियों में खास देखभाल की आवश्यकता होती है, यहां हम कुछ आसान और प्रभावी टिप्स बता रहे हैं, जो आपको सर्दी के मौसम में अपने होठों की देखभाल में मदद करेंगे:-

– होंठों को हाइड्रेट रखें

सर्दी में हवा में नमी की कमी होती है, जिससे होठों का प्राकृतिक नमी जल्दी सूख जाता है, इसलिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है अपने होठों को हाइड्रेटेड रखना। आप दिन में कई बार पानी पीकर अपने शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखें, इसके अलावा, होठों पर हल्के से मॉइश्चराइजिंग बाम या तेल लगाएं, नारियल तेल या शिया बटर जैसी नैचुरल चीजें होठों के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं.

Also read : Weight Loss Recipe: वजन को घटाएं ये हेल्थि ब्लैकबैरी स्मूथी के साथ, यहां है आसान विधि

– लिप बाम का इस्तेमाल करें

लिप बाम सर्दी में होठों को ठंडी और रूखापन से बचाने का एक बेहतरीन उपाय है, हर बार बाहर जाने से पहले लिप बाम लगाना न भूलें, लिप बाम में कुछ प्राकृतिक तत्व जैसे अलोवेरा, शिया बटर, और विटामिन ई का होना खास फायदेमंद होता है, यह होठों को सॉफ़्ट और कोमल बनाए रखने में मदद करता है.

– लिप स्क्रब करें

होठों की डेड स्किन को हटाने के लिए एक हल्का लिप स्क्रब करना भी जरूरी है, आप घर पर ही चीनी और शहद का स्क्रब बना सकते हैं, जो होठों को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी करता है, स्क्रब करने से होठों की मृत कोशिकाएं हटती हैं और नये, मुलायम होठ सामने आते हैं, ध्यान रहे, स्क्रब को हल्के हाथों से करें, ताकि त्वचा को नुकसान न पहुंचे.

Also read : Premanand Ji Maharaj Quotes: मन में होती है भारी बेचैनी, अपना लें प्रेमानंद जी के ये 10 बातें

– मौसमी बदलाव के साथ लिप की प्रोटेक्शन

सर्दियों में जब हवा ठंडी और तेज़ हो, तो होठों की त्वचा बहुत संवेदनशील हो जाती है, ऐसे में, अगर आप बाहर निकलते हैं, तो होठों पर सनस्क्रीन लिप बाम का उपयोग करें, यह न केवल होठों को हाइड्रेट रखेगा, बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाएगा, जो सर्दी में भी हो सकते हैं। सर्दी और धूप दोनों से होठों को बचाना जरूरी है.

Also read : Vidur Niti: जीवन में नहीं होंगे परेशान, मान लें विदुर की ये 10 बातें, आप भी पढ़िये

– होंठों पर ज्यादा चबाना और लीकिंग से बचें

कभी-कभी सर्दियों में होठों के फटने पर हम अनजाने में उन्हें चबाते हैं या जीभ से बार-बार लीक करते हैं, जो और भी काफी समस्या पैदा कर सकता है, इससे होठों की त्वचा और अधिक रूखी और फटी हुई हो जाती है, कोशिश करें कि होठों को न चबाएं और अगर होठों पर कोई घाव हो तो उसे बार-बार न छुएं.

Also read :Eye Care Tips: आंखों को करें साफ ये 5 आसान टिप्स के साथ, जानिए

सर्दियों में होठों की देखभाल को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, क्योंकि यह न केवल आपके चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करता है, बल्कि दर्द और असहजता का कारण भी बन सकता है, उपरोक्त टिप्स को अपनाकर आप अपने होठों को सर्दियों में भी मुलायम, स्वस्थ और खूबसूरत बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें