19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lipstick Shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक

Lipstick Shade: इस लेख में, हम आपको हर मौके के लिए सही लिपस्टिक शेड चुनने के आसान और प्रैक्टिकल टिप्स देंगे। चाहे रोज़मर्रा का दिन हो, पार्टी हो, शादी हो या ऑफिस की मीटिंग, सही लिपस्टिक शेड आपके लुक को निखार सकता है। जानिए कैसे चुनें अपने स्किन टोन और मौके के हिसाब से परफेक्ट लिपस्टिक शेड

Lipstick Shade: लिपस्टिक हर महिला की सुंदरता का एक अहम हिस्सा होती है. सही शेड चुनना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है, लेकिन सही टिप्स जानकर आप आसानी से हर मौके के लिए परफेक्ट लिपस्टिक शेड चुन सकती हैं.आइए जानते हैं कैसे.

रोज़ाना के लिए नेचुरल शेड्स

Untitled Design 45
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 7

रोज़मर्रा के लिए नेचुरल या न्यूड शेड्स बेस्ट रहते हैं. ये आपके लुक को सॉफ्ट और नेचुरल बनाते हैं. न्यूड पिंक, बेबी पिंक, लाइट ब्राउन जैसे शेड्स ट्राई कर सकती हैं. ये कॉलेज, ऑफिस या किसी साधारण आउटिंग के लिए परफेक्ट होते है.

Also Read: Beauty Tips: चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय

पार्टी के लिए बोल्ड शेड्स

Untitled Design 47
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 8

पार्टी या किसी खास इवेंट के लिए बोल्ड और डार्क शेड्स परफेक्ट होते हैं. रेड, मरून, प्लम जैसे शेड्स आपके लुक को ग्लैमरस बनाते हैं. अगर आप रात की पार्टी में जा रही हैं तो डार्क रेड या वाइन शेड्स ट्राई कर सकती हैं.

शादी-ब्याह के मौके पर

Untitled Design 49
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 9

शादी या किसी बड़े फंक्शन के लिए थोड़ा शिमरी या मेटैलिक शेड्स चुनें. ये आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब अच्छे लगेंगे. गोल्डन टच के साथ रेड, पिंक या कोरल शेड्स बहुत खूबसूरत लगते हैं.

Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

ऑफिस मीटिंग्स के लिए

Red Lipstick
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 10

ऑफिस मीटिंग्स के लिए आपको थोड़ा प्रोफेशनल लुक चाहिए. इसके लिए म्यूटेड और सटल शेड्स सही रहते हैं. लाइट माउव, रोज़ पिंक, टौपे जैसे शेड्स चुनें. ये शेड्स आपको सोफिस्टिकेटेड लुक देंगे.

डे आउट के लिए ब्राइट शेड्स

Lipstick Cover
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 11

अगर आप दोस्तों के साथ डे आउट पर जा रही हैं तो ब्राइट और फ्रेश शेड्स ट्राई करें. पिंक, कोरल, ऑरेंज जैसे शेड्स आपके लुक को चियरफुल बनाएंगे. ये शेड्स आपकी एनर्जी को भी बूस्ट करेंगे.

स्किन टोन के हिसाब से शेड चुनें

Untitled Design 46
Lipstick shade: सही लिपस्टिक शेड्स चुने रोज़ाना से लेकर पार्टी और ऑफिस तक 12

हर किसी की स्किन टोन अलग होती है और उसी हिसाब से लिपस्टिक शेड्स भी चुनने चाहिए. अगर आपकी स्किन फेयर है तो पिंक, रेड और कोरल शेड्स अच्छे लगते हैं. मीडियम स्किन टोन के लिए हल्का पर्पल, प्लम, और ब्राउन शेड्स सूट करते हैं. डार्क स्किन टोन के लिए डीप रेड, और चॉकलेट ब्राउन बेस्ट रहते हैं.

फॉर्मल और कैज़ुअल लुक

फॉर्मल लुक के लिए न्यूट्रल और म्यूटेड शेड्स बेस्ट रहते हैं. कैज़ुअल लुक के लिए ब्राइट और बोल्ड शेड्स ट्राई करें. अगर आप किसी कैज़ुअल डेट पर जा रही हैं तो रेड या पिंक शेड्स आपके लुक को कॉम्प्लीमेंट करेंगे.

एक्सपेरिमेंट करने से न डरें

कभी-कभी नए शेड्स ट्राई करने से भी आप अपने लिए बेस्ट शेड ढूंढ सकती हैं. अलग-अलग शेड्स और फिनिश जैसे मैट, ग्लॉसी, शिमरी ट्राई करें और देखें कि क्या आपके ऊपर सबसे अच्छा लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें