Liquid Lipstick Tips : लिक्विड लिपस्टिक लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, मिलेगा परफेक्ट और क्लासी लुक
Liquid Lipstick Tips : जानिए लिक्विड लिपस्टिक को सही तरीके से लगाने के टिप्स और पाएं लंबे समय तक टिकने वाला सुंदर लुक.
Liquid Lipstick Tips : मेकअप करना हर महिला को पसंद होता है और इसमें लिपस्टिक एक अहम प्रोडक्ट है. जो होठों को खूबसूरत लुक देने के साथ पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देता है.खासकर, लिक्विड मैट लिपस्टिक इन दिनों ट्रेंड में है. हालांकि इसे लगाने का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है ताकि आपको खूबसूरत और स्मूद लुक मिले. अगर आप लिक्विड लिपस्टिक को लगाते समय इन 4 सामान्य गलतियों से बचें तो आपका लुक और भी क्लासी और परफेक्ट लगेगा.
लिक्विड लिपस्टिक को सीधे होठों पर न लगाएं
लिक्विड लिपस्टिक को सीधे होठों पर लगाने से बचें. क्योंकि इससे होठों की स्मूद फिनिश खराब हो सकती है. सबसे पहले होठों को अच्छे से प्रिपेयर करें. होठों को नरम बनाने के लिए लिप बाम लगाएं और फिर लिक्विड लिपस्टिक लगाएं. यह आपके लुक को और भी बेहतर बनाएगा.
ब्रश को हमेशा साफ रखें
जब भी आप लिक्विड लिपस्टिक लगाते हैं तो ब्रश का इस्तेमाल करते वक्त उसकी अतिरिक्त लिपस्टिक को शीशी के किनारे से हटा लें. ज्यादा लिक्विड लिपस्टिक लगाने से होठों पर ओवर लोड हो सकता है. इसलिए ब्रश को साफ करके ही लिक्विड लिपस्टिक लगाएं ताकि परफेक्ट फिनिश मिले.
Also Read :Eye Make up : फीका नहीं पड़ेगा काजल,एक जैसा रहेगा आईलाइनर,जानें कैसे
होंठों को मिक्स न करें
लिक्विड लिपस्टिक लगाने के बाद दोनों होठों को आपस में रगड़ने से बचें. ऐसा करने से एक लाइन बन सकती है जो लुक को स्मूद नहीं होने देती. दोनों होठों पर लिपस्टिक समान रूप से लगाएं और रगड़ें नहीं ताकि वह स्मूद और परफेक्ट दिखे.
दूसरी कोट लगाने में सावधानी बरतें
लिक्विड लिपस्टिक के एक कोट को अच्छे से सूखने दें फिर दूसरा कोट लगाएं. ऐसा करने से लिपस्टिक का रंग सही तरीके से सेट होता है और यह लंबे समय तक टिका रहता है. इससे आपको परफेक्ट शेड और लुक मिलेगा.
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स