Lizard on Body: जानिए शरीर पर छिपकली का गिरना किस तरह का संकेत हैं
Lizard on Body: शरीर के कुछ खास अंगों पर छिपकली का गिरना भी कई चीजों का संकेत देता हैं. जैसे की अगर आपके नाक पर छिपकली गिरती हैं तो यह बताता हैं की आपका भाग्य जल्द ही खुलने वाला हैं.
Lizard on Body: अक्सर ऐसा देखा जाता हैं की घरेलू काम करते वक़्त हमारे शरीर पर छिपकली गिर जाती हैं जिनमें से बहुत सी छिपकली जहरीली भी होती हैं, इसलिए छिपकली के गिरने के बाद अक्सर हमें नहाने की सलाह भी दे जाती हैं. छिपकली का हमारे घर के दीवारों, खिड़कियों पर होना बहुत ही आम बात हैं इसलिए का कभी कभी काम करने के दौरान यह हमारे ऊपर आ गिरती हैं. पर क्या आपको पता हैं की शकुन शस्त्र के अनुसार छिपकली का गिरना बहुत सारे शुभ अशुभ संकेत भी देता हैं.
also read: Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार इन 2 लोगों को कभी भी नींद से नहीं…
also read: Baby Names in Sanskrit: लड़के और लड़कियों के संस्कृत में खूबसूरत नाम, जानें उन नामों का अर्थ
इस लेख में हम आपको बताएंगे की छिपकली का गिरना किन संकेतों का प्रतीक हैं :-
- शकुन शास्त्र के मुताबिक अगर आपके शरीर पर छिपकली गिर जाती हैं तो यह धनलाभ और सम्मान प्राप्ति का संकेत देता हैं.
- इसके अलावा शरीर के कुछ खास अंगों पर छिपकली का गिरना भी कई चीजों का संकेत देता हैं. जैसे की अगर आपके नाक पर छिपकली गिरती हैं तो यह बताता हैं की आपका भाग्य जल्द ही खुलने वाला हैं.
- अगर आपके बाएं गाल पर छिपकली गिरती हैं तो यह इस चीज का संकेत देता हैं की आपके पुराने दोस्त से आपकी जल्दी ही मुलाकात होने वाली हैं .
- वहीं दूसरे तरफ आपके आपके दायें गाल पर छिपकली गिरती हैं तो कहा जाता हैं की आपकी उम्र बढ़ेगी.
- अगर छिपकली आपके गर्दन पर गिरती हैं तो इससे बहुत ही शुभ माना जाता हैं यह इस चीज का संकेत देता हैं की आपका मन सम्मान बढ़ने वाला हैं.
- अगर आपका कोई मामला अटका हुआ हैं और इससी बीच छिपकली आपके दाहिने कंधे पर गिरे तो किसी भी मामले मे आपकी विजय होती हैं.
- वहीं अगर छिपकली आपके बाएं कंधे पर गिरे तो यह एक बुरा संकेत माना जाता हैं कहा जाता हैं की छिपकली के बाएं कंधे पर गिरने से आपके नए दुश्मन बनने के उम्मीद होते हैं.
- छिपकली अगर आपके दायें हाथ मे गिरे तो आप खुशनसीब माने जाते हैं कहा जाता हैं की छिपकली का दायें हाथ में गिरना धन लाभ को दर्शाता हैं.
- वहीं अगर आपके बाएं हाथ मे गिरे तो कहा जाता हैं की आपकी संपत्ति छीनी जा सकती हैं.