Lohri Best Wishes, Messages, Quotes : लोहरी एक प्रमुख पंजाबी त्योहार है, जो हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. यह विशेष रूप से उत्तर भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें लोग आग के आसपास बैठकर तिल, गुड़, रेवड़ी और मूंगफली का सेवन करते हैं. यह त्योहार सर्दियों के अंत और फसलों की कटाई का प्रतीक है, जो समृद्धि और खुशहाली का संदेश देता है. लोहरी के इस दिन लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भेजकर खुशी और समृद्धि की कामना करते हैं:-
- लोहरी के इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियों की बरसात हो.हैप्पी लोहरी.
- लोहरी का त्योहार आपके जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता लाए. ढेर सारी शुभकामनाएं..
- आग की लपटों की तरह आपके जीवन में सफलता और खुशियां हमेशा जलती रहें. शुभ लोहरी..
यह भी पढ़ें : Lohri Best Wishes : लोहड़ी पर भेजें ये 15 खास अंदाज में शुभकामनाएं
- लोहरी की मस्त लहरों के साथ आपके जीवन में हर सपना पूरा हो. हैप्पी लोहरी..
- तिल, गुड़ और रेवड़ी की मिठास आपके जीवन में भी बनी रहे. लोहरी की ढेर सारी शुभकामनाएं..
- लोहरी के इस शुभ अवसर पर आपके घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो. शुभ लोहरी.
यह भी पढ़ें : Lohri Special Rangoli Design: लोहड़ी पर घर को सजाएं ये 5 रंगोली डीजाइन से
- लोहरी के इस खास दिन पर आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाए, और हर मुश्किल आसान हो. शुभ लोहरी.
- लोहरी का यह त्योहार आपके जीवन को रौशन करे और आपके सारे दुखों को दूर कर दे. शुभ लोहरी.
- मस्ती, खुशी और ढेर सारी हंसी के साथ लोहरी का पर्व मनाएं. आपके जीवन में हर दिन खुशियों से भरा हो. शुभ लोहरी.
- लोहरी के इस दिन पर सूर्यदेव आपको स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशहाली प्रदान करें. शुभ लोहरी.
यह भी पढ़ें : Paranda Hairstyle Design : लोहड़ी के दिन बालों को दे नया टच ट्राई करें ये 5 परांदा डीजाइन
- लोहरी के इस प्यारे अवसर पर, आपके जीवन में हर सपना सच हो और सफलता आपके कदम चूमे. इस शुभ दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
- लोहरी की रौशनी आपके जीवन को रोशन करे और आपके घर में सुख-शांति का वास हो.
यह भी पढ़ें : Lohri Special Food: इस लोहरी आप भी बनाएं ये टेस्टी गुड़ के मालपुए, जानें विधि
- लोहरी का पर्व आपके जीवन में नयी ऊर्जा और आनंद लेकर आए. इस शुभ दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं.
- लोहरी के इस खास मौके पर आपके जीवन में प्यार, सुख और समृद्धि की बरसात हो. हैप्पी लोहरी.
- लोहरी के इस पर्व पर आपकी ज़िन्दगी में भी खुशियों की सौगात आए और हर समस्या दूर हो. हैप्पी लोहरी.
यह भी पढ़ें : Lohri Special Food : घर पर बनाएं लोहड़ी स्पेशल गन्ने के रस की खीर, जानें विधि
इन संदेशों से आप अपने दोस्तों और परिवार को लोहरी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.