17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sarhul Outfit Ideas: सरहुल के दिन दिखें सबसे अलग, पहने ये ट्रेडिशनल आउटफिट्स

Sarhul Outfit Ideas: आदिवासियों के लिए सरहुल एक खास मौका होता है जिसमे आदिवासी लोग अपनी संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन करते हैं. इस दिन वह सुंदर और ट्रेडिशनल पोशाक पहने हुए नजर आते हैं. सरहुल के दिन को खास बनाने के लिए हम आपको बताएंगे कुछ ओउत्फिट्स जो आप सरहुल के दिन पहन सकते हैं.

Sarhul Outfit Ideas: सरहुल आदिवासियों के लिए एक खास पर्व होता है. इस दिन सारे आदिवासी एक जुट होकर पुरे धूम – धाम से जश्न मनाते हैं. इस दिन के लिए बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है. इस दिन सभी आदिवासी अपने पारंपरिक पोशाक पहनकर नाचते और गाते हुए नजर आते हैं, अगर आप भी सरहुल के दिन अच्छे दिखना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे आउटफिट्स जिन्हे पहन कर आप सरहुल का पूरा आनंद ले पाएंगे.

तसर सिल्क साड़ी

महिलाओ के लिए किसी भी त्योहार में सिल्क साड़ी पहनना एक अच्छा ऑप्शन होता है. सिल्क साड़ी को आप अलग – अलग तरह से ड्रेप करके पहन सकती हैं, यह पहनने में भी कम्फर्टेबल होता है जिससे आप पुरे दिन त्योहार का आनंद ले पाएंगी.

Also Read: Kaddu Raita Recipe: घर में आसानी से बनाकर तैयार करें कद्दू का रायता, 20 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार

पंची और परहान

पंची परहान झारखंड का एक पारंपरिक पोशाक , यह संथाल जनजाति द्वारा पहना जाता है, यह साड़ी का एक अलग रूप होता है. पंची एक लंबा कपड़ा होता है जो स्कर्ट की तरह पहना जाता है और परहान ब्लाउज की तरह होता है. यह बहुत सारे सुंदर प्रिंट में आपको मिल जाएगा.

लाल पाड़ साड़ी

लाल पाड़ साड़ी झारखंड में आदिवासी महिलाओ द्वारा पहना जाता है. यह एक परंपराकी पोशाक है जो मुंडा, हो , उरांव जनजातियों द्वारा पहना जाता है. यह कॉटन का बना होता है जिससे पहनने में कम्फर्टेबले महसूस होता है. यह आपको एक सिंपल और एथनिक लुक देगा.

Also Read: Chaitra Navratri Mehndi Designs: नवरात्रि के मौके पर इन मेहंदी डिजाइंस को करें अपने श्रृंगार में शामिल, दिखेंगी सबसे अलग

कुचाई सिल्क साड़ी

कुचाई सिल्क साड़ी भी झारखंड में पाई जाने वाली एक प्रसिद्ध साड़ी है. यह एक तरह के सिल्क से बनता है जो खासकर झारखंड के खरसावां और सरायकेला क्षेत्रों में मिलता है. यह साड़ी देखने में काफी सुंदर होती हैं, और आपको एक ट्रेडिशनल लुक देती हैं.

कुर्ता पजामा

पुरुष और लड़के अगर सरहुल के दिन ट्रेडिशनल कपड़े पहनना चाहते हैं तो कुरता पजामा अच्छा ऑप्शन है. यह आपको अलग -अलग डिजाइन और रंग में मार्किट में मिल जायेगा. इसके साथ आप सर में पगड़ी भी पहन सकते है.

Also Read: Bizarre News: एक जानवर और इंसान का ऐसा प्यार आप ने शायद ही कभी देखा होगा, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें