15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Home Decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव

Home Decor: दफ्तर और दिन भर के काम की थकान के बाद जब कोई अपने घर पहुंचता है तो चाहता है कि दो घड़ी आराम करे. सजा संवरा घर शांति देती है. ऐसे में आगर आप भी अपने घर को सजाना संवारना चाहते हैं तो आप उसे नया लुक दे सकते हैं.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 8

पिलो और पेंटिंग से सजाएं बेड: आप दो-तीन अलग रंगों के पिलो से बेड को नया लुक दे सकते हैं. बेड के पीछे पेंटिंग पूरे कमरे को नया लूक देती है.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 9

इंडोर प्लांट: इंडोर प्लांट से कमरे की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. साथ ही इससे ताजी हवा भी मिलती है. इंडोर प्लांट को खिड़की, टेबल या शोकेस में रख कर कमरे की खूबसूरती को काफी बढ़ाया जा सकता है.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 10

वुडेन वॉल आर्ट: वुडेन वॉल आर्ट से घर की दीवारों को बेहद खूबसूरत बनाया जा सकता है. बेड रुम से लेकर स्टडी और ड्राइंग रुम में कई लोग वुडेन वॉल लगाते हैं.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 11

शेल्फ- शेल्फ को कुछ इस तरह से बनाया जाये तो कमरे की सुंदरता काफी बढ़ जाती है. और किताबों के साथ-साथ सजावट की अन्य चीजों को भी बेहतर ढंग से रखा जा सकता है. इससे कमरे को नया लुक मिलता है.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 12

बेड या सोफे के पीछे इस तरह के बुकसेल्फ से कमरा काफी आकर्षक दिखने लगता है.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 13

बेडशीट और पर्दे: बेडशीट और पर्दे को हल्के रंग के कपड़ो से रखे तो कमरे के साथ-साथ घर की सुंदरता काफी बढ़ जाती है.

Undefined
Home decor: घर की सुंदरता देख सब कहेंगे वाह, आप भी अपने घर को डेकोरेट कर बना सकते हैं अट्रैक्टिव 14

किचन: किचन को दें नया शेप. किचन के सेल्फ और उसपर बने दराज ने रसोई की सुंदरता में चार चांद लगा दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें