Video: चारों तरफ गूंजा राम का नाम, आज रामलला होंगे अयोध्या में विराजमान

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 8000 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं. इनके अलावा, श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को बुलाया गया है.

By Neha Singh | January 22, 2024 12:02 PM

दुल्हन की तरह सजी रामनगरी, अयोध्या से अमेरिका तक ‘जय श्रीराम’ की गूंज #ayodhyarammandir

श्री राम के स्वागत के लिए अयोध्या सजकर तैयार है. प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.25 पर अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में घूमेंगे और प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठ के मुहूर्त में गर्भ गृह में रामलला की प्रतिमा की आंखों से कपड़ा हटाया जाएगा. उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा. पीएम मोदी रामलला को काजल लगाएंगे. 12.55 बजे राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होगी. इसके बाद 1 बजे से 2 बजे के बीच पीएम मोदी और सीएम योगी का संबोधन होगा. प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का मुहूर्त है. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए 8000 से अधिक अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इनमें प्रमुख राजनीतिक नेता, बड़े उद्योगपति, अभिनेता, खिलाड़ी, नौकरशाह और राजनयिक शामिल हैं. इनके अलावा, श्रीराम जन्मभूमि में मंदिर के लिए आंदोलन करने वाले लोगों को बुलाया गया है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दिव्य ‘मंगल ध्वनि’ का भव्य वादन होगा. सुबह 10 बजे से 12 बजे तक देशभर के 50 पारंपरिक वाद्ययंत्र बजाये जायेंगे. अयोध्या के प्रसिद्ध कवि यतींद्र मिश्र इस संगीतमय कार्यक्रम को संचालित करेंगे. श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से एक दिन पहले रविवार को अयोध्या नगरी में लोक नृत्यों की धूम रही.


Also Read: Video: 500 साल बाद विराजेंगे अयोध्या में राम, देखें कैसी है तैयारी

Next Article

Exit mobile version